Asia Cup 2023: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद श्रीलंका को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की सह मेजबानी करनी है और फिर उसके बाद भारत में वनडे विश्व कप खेलने आना है. इसी बीच श्रीलंका को एक बड़ा झटका लगा है. टीम की कप्तानी कर चुके और लगभग 12 साल से टीम की बल्लेबाजी क्रम की मजबूत कड़ी रहे एक दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक संन्यास की घोषणा कर दी है.
Asia Cup 2023 से पहले टीम को तगड़ा झटका
श्रीलंका टीम के वनडे के कप्तान रहे बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज लाहिरु थिरिमन्ने (Lahiru Thirimanne) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए क्रिकेट को अलविदा कहा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को केंद्रित इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है,
'एक खिलाड़ी के रूप में, मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. खेल का सम्मान करते हुए मैंने अपनी मातृभूमि के प्रति अपना कर्तव्य ईमानदारी और नैतिकता से निभाया है. यह निर्णय लेना कठिन था, लेकिन मैं यहां उन कई अप्रत्याशित कारणों का उल्लेख नहीं कर सकता, जिन्होंने मुझे इच्छा या अनिच्छा से यह निर्णय लेने के लिए प्रभावित किया.' बतौर क्रिकेटर अपनी यात्रा में सहयोग करने वाले सभी का लाहिरु थिरिमान्ने ने धन्यवाद दिया है.
मार्च 2022 में आखिरी बार श्रीलंकाई जर्सी में दिखे
लाहिरु थिरिमन्ने (Lahiru Thirimanne) ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच मार्च 2022 में खेला था जो टेस्ट था. ये मैच उन्होंने भारत के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु में खेला था. उन्होंने आखिरी वनडे अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ और आखिरी टी 20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में खेला था.
लाहिरु थिरिमान्ने का करियर
श्रीलंका के लिए 2010 से 2022 के बीच लाहिरु थिरिमन्ने (Lahiru Thirimanne) ने 44 टेस्ट, 127 वनडे और 26 टी 20 मैच खेले है. अपनी कलात्मक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले इस क्रिकेटर (Cricketer) ने वनडे में 4 शतक और 21 अर्धशतक की सहायता से 3164 रन, टेस्ट में 3 शतक और 10 अर्धशतक की सहायता से 2088 रन और टी 20 में 291 रन बनाए हैं. इन आंकड़ों से जाहिर होता है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से पहले बल्लेबाज का यह कदम टीम के लिए मुसीबत बन सकता है.
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत का करियर खत्म करने आया ये खतरनाक विकेटकीपर, लगाता लंबे-लंबे छक्के, धोनी से तेज करता है स्टंपिंग