आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' देखकर भड़के मोंटी पनेसर, ट्विटर के जरिए लगा डाली फटकार

Published - 11 Aug 2022, 12:06 PM

Monty Panesar , Laal Singh Chaddha

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा' (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. आमिर जब भी कोई फिल्म रिलीज करते हैं, तो वो उसमें अपना पूरा टैलेंट झोंक देते हैं. इसीलिए उन्हें परफेक्शनिस्ट कहा जाता है.

बता दें कि उनकी फिल्म लाल सिंह चड्डा' ट्रेलर जब से आया है, तब से ही यह फिल्म विवादों में घिरी हुई है. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बकायदा बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है. वहीं इस फिल्म को देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Laal Singh Chaddha क्यों भड़के मोंटी पनेसर?

monty panesar on ENG vs AUS Ashes Series 2021-22

बॉलीवुड के स्टार आमिर खान (Amir Khan) की फिल्मों को भारत में नहीं विश्व भर में पसंद किया जाता है. जब उनकी फिल्म पीके भारत में कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ चीन के बॉक्स ऑफिस पर भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी.

लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म लाल सिंह चड्डा'(Lal Singh Chaddha) को देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर (Monty Panesar) भड़क गए हैं. उन्होंने इस फिल्म के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट में लिखा,

"हॉलीवुड फिल्म का मतलब बनता है क्योंकि वियतनाम वॉर के लिए जरूरत पूरी करने के लिए अमेरिकी सेना लो आईक्यू वाले शख्स को सेना में शामिल कर रही थी.ये फिल्म सिखों और भारतीय सेना का अपमान करती है".

https://twitter.com/MontyPanesar/status/1557431878562488321

इग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेल चुके हैं पनेसर

Monty Panesar
Monty Panesar

इंग्लैंड टीम के स्पिनर गेंदबाज मोंटी पनेसर (Monty Panesar) तीनों प्रारूपों में खेल चुके है, उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम कई मैच जिताए है. पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से 50 टेस्ट और 26 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने दोनों प्रारूप में क्रम से 167 और 24 विकेट लिए हैं. हालांकि उन्हें टी20 में ज्यादा मौके नहीं मिले है. उन्होंने सिर्फ 1 टी20 मैच खेला है. जिसमें 2 विकेट चटकाए.

Tagged:

Monty Panesar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.