15 करोड़ में बिकने वाले काइल जैमिसन नहीं ले रहे IPL 2022 में हिस्सा, खुद बताया इसके पीछे का कारण

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India 2022 में पूरे साल रहेगी एक्शन में, यहां देखिए भारत का पूरा शेड्यूल

IPL 2022 का इंतेजार अब बस कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। खिलाड़ियों से लेकर दशकों में IPL 2022  को लेकर उत्साह देखा जा सकता है। लेकिन इस बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो इस साल IPL का हिस्सा नहीं होंगे। इसमें क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब एक ऐसे खिलाड़ी ने आईपीएल 2022 से किनारा कर लिया है, जिस पर साल 2021 की ऑक्शन में 15 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई थी।

काइल जेमिसन नहीं होंगे IPL 2022 का हिस्सा

publive-image

कोरोना महामारी के बीच होने जा रहे IPL 2022 में खिलाड़ियों के लिए कड़ी चुनौती पेश होने वाली है। इसके मद्देनजर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) ने IPL 2022 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है।

"मैं न्यूजीलैंड के लिए में तीनों फॉर्मैट में आगे बढ़ने के लिए प्रतिस्पर्धा करना चाहता हूं, तो मुझे वास्तव में अपने खेल पर काम करने में समय बिताने की जरूरत है, न कि केवल कोशिश करने के लिए पूरे समय खेलने की मेरे लिए यह घर पर समय बिताने का अच्छा मौका है। इसके अलावा में अपने खेल पर भी फोकस कर सकूंगा"

साल 2021 में 15 करोड़ में बिके थे जेमिसन

Kyle Jamieson

काइल जेमिसन को आईपीएल ऑक्शन 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रेंचाईजी ने 15 करोड़ रुपये मने अपनी टीम में शामिल किया था। इस लिहाज से जेमिसन उस ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। लेकिन अब IPL 2022 से जेमिसन ने दूरी बनाने का फैसला किया है। इसको लेकर 27 वतर्षिय गेंदबाज का कहना है कि

"आकर्षक लीग को छोड़ना एक कठिन कॉल था। लेकिन मैं भविष्य में इसका हिस्सा बनन चाहूंगा। शुरुआत में यह एक कठिन निर्णय था। मैं इस पर थोड़ी देर विचार किया। ये मेरे लिए अच्छा था कि मेरे पास क्वॉरन्टीन में इस बारे में सोचने का वक्त था। अब मैंने निर्णय ले लिया हैं, अब मैं यकीनन आगे आने वाली दिनों में अपने खेल में सुधार करूंगा"

IPL के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिला - Kyle Jamieson

kyle jamieson-sachin

इसके साथ ही आपको बता दें कि काइल जेमिसन ने IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स टीम के लिए 9 मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे, लेकिन उनका इकॉनोमी रेट 9 रन प्रतिओवर से ज्यादा का था। आईपीएल में अपने सीजन के प्रदर्शन को लेकर काईल का कहना है कि

"मुझे नहीं लगता कि यह अच्छा था या बुरा, यह सिर्फ एक और सीख थी, एक और अनुभव था, मैं बस परिस्थितियों से सीखने की कोशिश कर रहा है। आईपीएल ने निश्चित रूप से मेरे जीवन को बदल दिया और हाँ, यह एक बड़ा क्षण था, लेकिन मैं बस उससे सीखने की कोशिश कर रहा हूं।"

IPL 2022 IPL 2022 Auction Kyle Jamieson Mega Auction 2022