IPL में नेट प्रैक्टिस के दौरान काइल जैमिसन ने विराट कोहली की अपील को ठुकराया, साउथी ने की पेसर की तारीफ

author-image
Sonam Gupta
New Update
test championship

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले भारत को न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। मगर इससे पहले किवी खिलाड़ी टिम साउदी ने आईपीएल से जुड़े एक वाक्ये पर टिप्पणी की है, जब काइल जैमिसन (Kyle Jamieson) ने विराट कोहली की एक अपील को अस्वीकार कर दिया था। जब कोहली ने नेट प्रैक्टिस के दौरान जैमिसन से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करने के लिए कहा था, जबकि उन्हें पता था कि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ड्यूक बॉल का ही इस्तेमाल किया जाने वाला है।

क्या था पूरा मामला?

Kyle Jamieson

IPL 2021 के ऑक्शन में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज Kyle Jamieson को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 15 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। जैमिसन ने सीजन के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन भी किया। आईपीएल के दौरान सभी भारतीय खिलाड़ी ड्यूक बॉल से प्रैक्टिस कर रहे थे, ताकि टेस्ट चैंपियनशिप के लिए उनकी तैयारी हो सके।

तभी विराट कोहली ने नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे Kyle Jamieson से पूछा था कि क्या आपने यहां ड्यूक बॉल से गेंदबाजी की है? उस पर जैमीसन ने कोहली से कहा था कि मेरे पास कुछ ड्यूक बॉल अभी हैं। इसके बाद विराट ने कहा कि मुझे नेट्स में तुम्हारी गेंदों को खेलकर खुशी होगी। इस पर कीवी गेंदबाज ने विराट की इस डिमांड को ठुकराते हुए कहा था कि मैं आपको नेट्स में गेंदबाजी नहीं करने वाला हूं।

टिम साउथी ने की जैमिसन की तारीफ

विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को इस तरह गेंदबाजी करना वाकई बड़ी बात रही। अब इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टिम साउथी ने द गार्डियन को दिए एक इंटरव्यू में Kyle Jamieson की तारीफ की है। इंटरव्यू में कहा,

''मुझे पूरा यकीन है कि कहानी सच है। लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों को यही जवाब होगा। आप उन्हें अपनी ताकत क्यों? यह देखना विराट के लिए भी काफी दिलचस्प था कि क्या काइल उनके जाल में फंसेगा। लेकिन उनके लिए इसमें कोई दिमाग नहीं लगाना था। विराट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में किन गेंदो का सामना करना पड़ेगा, इसकी एक भी झलक काइल जेमिसन ने उन्हें नहीं दी।''

एक्स फैक्टर होंगे Kyle Jamieson

Kyle Jamieson

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड व भारत के बीच खेला जाएगा। इस मैच में Kyle Jamieson अहम भूमिका में नजर आएंगे और अब साउथी ने उन्हें एक्स फैक्टर बताया है। टिम साउदी ने आगे कहा,

''लेकिन हां, एक शख्स जो 6 फीट 8 इंच से गेंदबाजी करता है, वह हमारे जैसे किसी भी आक्रमण को मजबूत करेगा। वह एक शानदार बच्चा है और सुधार करने के लिए प्रेरित है। वह गेंद को स्विंग करता है और हमेशा पूरी लंबाई की गेंदबाजी करता है। वह हमेशा सवाल पूछता है. वह बल्ले से भी अमूल्य है। ऐसे में वह हमारे टीम के लिए एक बड़ा एसेट है।''

टिम साउदी कोरोना वायरस आईपीएल 2021 काइल जैमिसन