भारत को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। 15 नवंबर को मुंबई के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली है। इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस उत्साह चरम पर है। जहां भारतीय फैंस को टीम इंडिया से धमाकेदार जीत की उम्मीद है, तो वहीं कीवी प्रशंसक विश्व कप 2019 सेमीफाइनल की कहानी दोहराने की दुआ कर रहे हैं।
लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन टीम इंडिया की परेशानियां बढ़ाने की कोशिश में जुट गए है। वह सेमीफाइनल (IND vs NZ) मैच में एक ऐसे खिलाड़ी को मौका देने की सोच रहे हैं जो भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल साबित हो सकते हैं।
IND vs NZ: केन विलियमसन इस खिलाड़ी को दे सकते हैं प्लेइंग इलेवन
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पूरे टूर्नामेंट में उन्हें हराना किसी भी टीम के लिए संभव नहीं रहा। लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (IND vs NZ) को सेमीफाइनल मैच खेलना है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।
दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 के एक मुकाबले के दौरान न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज मैट हेनरी चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह काइल जेमिसन को दी गई। उनका टीम के साथ जुड़ना टीम इंडिया के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
IND vs NZ: तीन बार किया है विराट कोहली को आउट
गौरतलब है कि काइल जेमिसन ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 का एक भी मुकाबला नहीं खेला है। इसके बावजूद कप्तान केन विलियमसन भारत के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में काइल जेमिसन को मौका दे सकते हैं। क्योंकि भारतीय टीम के खिलाफ उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। भारतीय टीम के खिलाफ काइल जेमिसन ने कुल सात मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 19.40 की औसत और 2.64 की इकानॉमी से 25 विकेट हासिल किए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने विराट कोहली को तीन बार और रोहित शर्मा को एक बार अपना शिकार बनाया है। लिहाजा, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि सेमीफाइनल मैच (IND vs NZ) में काइल जेमिसन विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए काल साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर