भारत-न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला रिजर्व डे के दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. जिस अंदाज में काइल जैमिसन (kyle jamieson) समेत कीवी गेंदबाज भारतीय टीम पर पहले ही सेशन में हावी हुए हैं वो मैच की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है. इस मुकाबले का छठा दिन न्यूजीलैंड के पक्ष में जाता हुआ नजर आ रहा है. कीवी टीम के इस ऑलराउंडर ने भारतीय टीम के शीर्षक्रम पर बुरी तरह से आक्रमण कर दिया है.
काइल जैमिसन के सामने नतमस्तक हुए टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाज
दरअसल खेल की पहली पारी में काइल जैमिसन (kyle jamieson) ने टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का रास्ता तो तय कर ही दिया था और अब वो भारत की दूसरी पारी में भी थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रिजर्व डे के पहले ही सेशन में आते ही उन्होंने कप्तान विराट कोहली को अपना शिकार बनाया. वॉटलिंग के हाथों कैच कराकर उन्होंने पहले कोहली सस्ते में चलता किया.
इसके बाद दूसरा निशाना उन्होंने टीम की दीवार यानी चेतेश्वर पुजारा को बनाया. 15 रन बनाकर वो भी शॉट्स लगाने के चक्कर में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे. इस तरह टीम इंडिया के शीर्ष बल्लेबाजों का पतन करने में कीवी टीम का ये गेंदबाज कामयाब रहा है. भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उनके सामने पूरी तरह से नतमस्तक हो चुके हैं. जिस परिस्थिति में भारतीय टीम पहुंची है, वहां से भारत के जीत के चांसेस बेहद कम हो गए हैं.
विराट फिर बने इस कीवी गेंदबाज के शिकार
भारतीय टीम की पहली पारी में भी शीर्ष बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने की शुरूआत काइल जैमिसन (kyle jamieson) ने ही की थी. शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट कर उन्होंने टीम की सलामी जोड़ी के साथ मध्यक्रम की कमर भी पूरी तरह से तोड़ दी थी. इसके बाद आखिर में उन्होंने इशांत शर्मा और जसप्रीत को सस्ते में भेजकर पारी का अंत करने में टीम की सबसे ज्यादा मदद की थी.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी उन्होंने ही कर दिखाया है. इस समय टीम इंडिया की सबसे बड़ी मुसीबत काइल जैमिसन हैं. जो शीर्ष बल्लेबाजों को पहले ही आउट कर चुके हैं और अब निचले क्रम के बल्लेबाजों पर भी हावी नजर आ रहे हैं. इस समय टीम इंडिया पूरी तरह से कमजोर नजर आ रही है. यदि इस मैच को जीतना है तो पुछल्ले बल्लेबाजों को अच्छी बैटिंग करनी होगी.
पुछल्ले बल्लेबाजों को इस ऑलराउंडर से बचने की जरूरत
इस समय मुकाबला हर तरह से न्यूजीलैंड के पक्ष में नजर आ रहा है. क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान 13 रन बनाकर इस मैच की दूसरी पारी में भी काइल जैमिसन (kyle jamieson) का शिकार हुए हैं. पुजारा भी 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. तो वहीं उप कप्तान अंजिक्य रहाणे की भी पारी 15 रन पर समाप्त हो गई है.
इस समय भारतीय बल्लेबाजों को इस ऑलराउंडर के सामने रक्षात्मकर तरीके से बल्लेबाजी करने की जरूरत है. कल से अब तक उन्होंने कुल 17 ओवर फेंके हैं. जिसमें सिर्फ 21 रन देकर आज 2 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा 8 ओवर मेडन निकाले हैं.