T20 World Cup 2021 में स्कॉटलैंड ने अपना आखिरी मैच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ खेला। जहां, Kyle Coetzer की टीम को 72 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के साथ ही इस टूर्नामेंट में स्कॉटलैंड का सफर खत्म हो गया है। पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद कप्तान Kyle Coetzer ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की। साथ ही उनका मानना है कि ये एसोसिएट नेशंस के लिए बड़ा मौका है।
पाकिस्तान जैसी टीम आप पर हावी होती है
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के हाथों स्कॉटलैंड को 72 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पूरे मैच में पाकिस्तान का दबदबा रहा और स्कॉटलैंड ने अपना आखिरी मैच खेला। मैच के बाद Kyle Coetzer ने अपने गेंदबाजों की तारीफ की और कहा कि उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में Kyle Coetzer ने कहा,
"मुझे लगा कि हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। विशेष रूप से पीपी में। जब आपको पता चलेगा कि पाकिस्तान के पास बल्लेबाजी विभाग में किस तरह की क्वालिटी है, तो वे आपको पकड़ लेते हैं। एसोसिएट नेशंस के लिए यह बहुत बड़ा अवसर है। घर जाकर, हमें उम्मीद है कि हम वापस जाकर लोगों को प्रेरित कर सकेंगे।"
हमारी टीम में हैं शानदार खिलाड़ी
क्वलीफायर राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लगातार 3 मैच जीतकर (PAK vs SCO) स्कॉटलैंड ने T20 World Cup 2021 में टॉप-12 में जगह बनाई थी। हालांकि टीम विश्व स्तरीय टीमों के सामने एक भी मैच नहीं जीत सकी और खेले गए 5 मैच हार गई। मगर स्कॉटलैंड के कुछ खिलाड़ियों ने सभी को प्रभावित किया। पाकिस्तान के खिलाफ रिची बैरिंगटन ने अर्धशतक लगाया। Kyle Coetzer ने आगे कहा,
"अगर आप काफी मेहनत करते हैं तो आप इस तरह के टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकते हैं। हमारे ग्रुप में कुछ शानदार खिलाड़ी हैं। इन परिस्थितियों में खेलना हमारे लिए चुनौतीपूर्ण था। और फिर हम आकलन करेंगे कि जब हम ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप खेलेंगे तो क्या चुनौतियां होंगी।"
सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE
Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | Cricket News and Updates | Cricket Live Score | चकनाचूर हो गया ‘Virat Kohli का सपना’