Team India-Pakistan on Bet

T20 World Cup 2021 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड (Pakistan vs Scotland) के बीच शारजाह के मैदान पर मुकाबला खेला गया। इस मैच में Pakistan ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 190 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 117 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और पाकिस्तान ने 72 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान ने चुनी बल्लेबाजी

Pakistan vs Scotland
Pakistan vs Scotland

शारजाह के मैदान पर Pakistan vs Scotland के बीच खेले गए मैच में जब सिक्का उछला, तो गिरा पाकिस्तान के पक्ष में। इस मैच में टॉस जीतकर Pakistan के कप्तान बाबर आजम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, डायलन बज, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, हमजा ताहिर, सफ्यान शरीफ, ब्रैडली व्हील।

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदी।

Pakistan ने दिया 190 का लक्ष्य

PAKISTAN VS SCOTLAND
PAKISTAN VS SCOTLAND

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Pakistan के बल्लेबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। हालांकि पहले विकेट के लिए बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बड़ी साझेदारी नहीं कर सके, क्योंकि रिजवान हमजा ताहिर की गेंद पर 15 (19) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद फखर जमान 8 (13) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

लेकिन फिर बाबर आजम और मोहम्मद हफीज के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, तभी हफीज 31 (19) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाबर 66 (47) रनों की कप्तानी पारी खेलकर आउट हुए। आखिर में एक बार फिर शोएब मलिक का बल्ला चला और उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में मलिक ने 6 छक्के व 1 चौका लगाया। वहीं दूसरी छोर से आसिफ अली 5 (4) रन पर नाबाद लौटे। इस तरह पाकिस्तान की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब रही।

स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराकर पाकिस्तान ने जीता मैच

Pakistan vs Scotland
Pakistan vs Scotland

190 रनों के पड़ा जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम ने बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की। टीम को पहला झटका पावर प्ले में कप्तान काइल कूजर के रूप में लगा, जब वह 9 (16) रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मैथ्यू क्रॉस 5 (8) रन बनाकर रन आउट हो गए। जॉर्ज मुंसे भी ज्यादा देर तक पारी आगे नहीं बढ़ा सके और 31 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन फिर रिची बैरिंगटन ने मोर्चा संभाला, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला।

डाइलन बज को शादाब खान ने शून्य पर बोल्ड किया। फिर शाहीन अफरीदी ने मिचेल लीस्क को 14 (14) के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर क्रिस ग्रीव्स 4* (12) रन बनाकर हारिस रॉफ का शिकार हुए। आखिर में रिची बैरिंगटन 54* (37) और मार्क वाट 2* (3) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

मगर स्कॉटलैंड की टीम 120 के स्कोर तक ही पहुंच सकी और 117 रनों से मैच हार गई। वहीं Pakistan ने 72 रनों से एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली है। पाकिस्तान ने लीग मैचों में खेले गए सभी 5 मैच जीते हैं और 10 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है।