IPL 2020, STAT PREVIEW, KXIPvsDC: मैच में बन सकते ये 8 बड़े रिकॉर्ड, केएल राहुल रच सकते हैं इतिहास

Table of Contents
आईपीएल 2020 का आगाज मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के महामुबले से होगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 20 सितंबर रविवार को दुबई में खेला जाना है. इस मैच में ढेर सारे रिकॉर्ड बन सकते हैं.
इसी कारण आज हम इस विशेष लेख के माध्यम से आपको उन 8 रिकॉर्ड के बारे में बताएँगे, जो आईपीएल 2020 के इस दूसरे मुकाबले में बन सकते हैं.
4 संभावित रिकॉर्ड जो बल्लेबाज बना सकते हैं
1, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल अगर इस मैच में 23 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के 32वें खिलाड़ी बन जायेंगे.
2, सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल अगर इस मैच में 16 रन बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में अपने 4500 रन पूरे कर लेंगे. वह ऐसा करने वाले आईपीएल इतिहास के छठे खिलाड़ी बन जायेंगे.
3, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल में अपने 150 चौकों से मात्र 1 चौका दूर है. वह इस मैच में 150 चौके लगाने का कारनामा कर सकते हैं.
4, ऋषभ पंत अगर इस मैच में 6 छक्के लगाते हैं, तो वह भी आईपीएल में अपने 100 छक्के पूरे कर लेंगे.
वो 2 रिकॉर्ड जो इस मैच में गेंदबाज बना सकते हैं
1, दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा अगर इस मैच में फोर विकेट हॉल हासिल करते हैं, तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के इमरान ताहिर, रविन्द्र जडेजा और लक्ष्मीपति बालाजी के 3-3 बार 4 विकेट हॉल को पीछे छोड़ आईपीएल में सबसे ज्यादा फोर विकेट हॉल हासिल करने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.
2, इसके आलावा अमित मिश्रा के नाम भी आईपीएल में 3 फोर विकेट हॉल है. वहीं सबसे ज्यादा लसिथ मलिंगा के नाम 6 फोर विकेट हॉल है.
टीमों के द्वारा बन सकते हैं ये 2 रिकॉर्ड
1, किंग्स इलेवन पंजाब ने यूएई में खेले अपने अब तक सभी 5 मैच जीते हुए हैं. अगर वह इस मैच को भी जीत लेगी, तो यूएई में उसकी यह छठी लगातार जीत होगी.
2, किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल में अब तक कुल 24 मैच खेले गये हैं. जिसमे से 14 मैच किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने जीते हुए हैं. वहीं 10 मैच दिल्ली कैपिटल्स टीम ने जीते हुए हैं. इस मैच में पंजाब के पास जहां मुबई के खिलाफ अपनी 15वीं जीत का मौका होगा. वहीं दिल्ली के पास अपनी 11वीं जीत का मौका होगा.
कुल मिलकर ये 8 मुख्य रिकॉर्ड हैं जो आईपीएल 2020 के दुसरे मैच यानि दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले में बन सकते हैं. आपको बता दें कि आईपीएल 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ तक का सफ़र तय किया था, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब अंतिम 4 में पहुचने में असफल रही थी.
Tagged:
किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2020