SRH के हाथों जमकर कुटा मुंबई का ये खूंखार गेंदबाज, तो CSK के इस दिग्गज ने बढ़ाया हौसला, वापसी का दिया खास मंत्र

Published - 28 Mar 2024, 06:02 AM

Kwena Maphaka gave 66 runs against SRH in the debut match then former CSK legend Dwayne Bravo encour...

SRH: हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. 27 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई को 32 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी. इस मैच में एसआरएच (SRH) ने MI के खिलाफ आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (277 रन) बनाया. इस दौरान हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के हर एक गेंदबाज की धुनाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

इस मैच में बुमराह को छोड़कर मुंबई के सभी गेंदबाजों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. खासकर 17 साल के युवा गेंदबाज क्वेना मफाका, जो अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे थे. उन्होंने अपने हर ओवर में जमकर रन लुटाए. हैदराबाद के हाथों हुई इस युवा गेंदबाज की कुटाई के बाद कुछ दिग्गज उनके सपोर्ट में उतर आए हैं ताकि उनका आत्मविश्वास ना डगमगा जाए. इसी कड़ी में CSK के इस दिग्गज का नाम भी जुड़ गया है, जिन्होंने मफाका को जबरदस्त कमबैक का मंत्र दिया.

SRH के खिलाफ पिटाई खाने वाले मफाका को दिग्गजों का मिला समर्थन

  • आपको बता दें कि U19 वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज क्वेना मफाका ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ डेब्यू करते हुए 4 ओवर में 66 रन दिए और एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सके.
  • इतने खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके के मौजूदा गेंदबाजी कोच और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने युवा खिलाड़ी का समर्थन किया है.
  • ब्रावो का कहना है कि वह आने वाले मैचों में शानदार वापसी करेंगे. सिर्फ खराब मैच से खिलाड़ी की प्रतिभा पर संदेह नहीं करना चाहिए.

आप निश्चित रूप से वापसी करेंगे- ड्वेन ब्रावो

  • सीएसके के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एसआरएच (SRH) के खिलाफ रन खाने वाले गेंदबाज का हौसका बढ़ाते हुए एक खास पोस्ट किया है.
  • डीजे ब्रावो ने अपने पोस्ट में लिखा, "अपना सिर ऊपर रखें. चैंपियन क्वेना मफाका मुझे यकीन है कि आप निश्चित रूप से वापसी करेंगे और इस एक खराब खेल के कारण खुद पर संदेह न करें. यह आपके लिए एक बड़ी चुनौती है और जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा आप बेहतर होते जाएंगे."

ये भी पढ़ें : सीएसके को सपोर्ट करने पहुंची मिस्ट्री गर्ल; की हिस्ट्री का खुलासा, फिल्म जगत से रखती है ताल्लुक

मफ़ाका ने फेंका सबसे महंगा ओवर

  • गौरतलब है कि 17 साल के क्वेना मफाका को श्रीलंका के दिलशान मदुशंका के चोटिल होने के बाद मुंबई इंडियंस ने टीम में शामिल किया था.
  • गुजरात के खिलाफ पहले मैच में उन्हें मौका नहीं मिला. लेकिन एसआरएच (SRH) के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग 11 में उन्हें आजमाया गया.
  • लेकिन पहले ही मैच में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा. माफाका का 0/66 आईपीएल डेब्यू मैच में सबसे महंगा गेंदबाजी स्पैल साबित हुआ, जिसने 2013 में मोहाली में पीबीकेएस बनाम आरसीबी के लिए माइकल नेसर के 0/62 को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढें : IPL 2024 में सिर्फ 1 मैच खेलकर खत्म हो गया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर? अब शायद ही मिलेगा मौका

Tagged:

SRH Mumbai Indians IPL 2024 SRH vs MI Kwena Maphaka dwayne bravo
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.