New Update
- आईपीएल 2024 शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन बचा है, लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम पर एक के बाद एक गाज गिरे जा रही है।
- कुछ दिनों पहले एमआई के धाकड़ तेज़ गेंदबाज़ जेसन बेहरेनडॉर्फ इंजरी के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। वहीं, अब MI का एक और खिलाड़ी आईपीएल 2024 से रूल्ड आउट हो गया है, जिसकी वजह से अब जूनियर रबाडा की टीम (Mumbai Indians) में एंट्री हुई है।
Mumbai Indians का धाकड़ खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर
- 22 मार्च को आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बुरी खबर ने दस्तक दे दी है।
- दरअसल, टीम का स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2024 से बाहर हो गया है, जिसकी वजह से नीता अंबानी को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा है। श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका इंजरी के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं।
- दिलशान मदुशंका की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी को टीम में मौका दिया गया है। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज को मार्च की शुरुआत में बांग्लादेश दौरे के दौरान हैमस्ट्रिंग चोट लग गई थी और वह पूरे टी20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट ने खबर दी कि वह अभी कुछ और समय के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे।
View this post on Instagram
A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
Mumbai Indians में हुई जूनियर रबाडा की एंट्री
- दिलशान मदुशंका के चोटिल हो जाने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में जूनियर रबाडा की एंट्री हुई है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले क्वेना मफाका आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे।
- क्वेना मफाका (Kwena Maphaka) ने कुछ समय पहले खेले गए अंडर-19 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी से धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी खिलाड़ी कगिसो रबाडा की गई और उन्हें 'जूनियर रबाडा' का नाम दिया गया।
- 17 वर्षीय तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में क्वेना मफाका ने 9.71 की औसत से 21 विकेट झटकी। इस प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया है। ऐसे में वह आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अच्छी इनवेस्टमेंट साबित हो सकते हैं।
🚨 UPDATE 🚨@gujarat_titans name Sandeep Warrier as replacement for Mohd. Shami; @mipaltan add Kwena Maphaka to squad for the injured Dilshan Madushanka.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
Details 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/hz4mEzdVNb
जेसन बेहरेनडॉर्फ ने भी छोड़ा Mumbai Indians का साथ
- दिलशान मदुशंका से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जेसन बेहरेनडॉर्फ के रूप में झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से वह आईपीएल 2024 से बाहर हो गए हैं। इसलिए फ्रेंचाइजी को उनका रिप्लेसमेंट भी खोजना पड़ा।
- आईपीएल 2024 के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ को मुंबई इंडियंस में ल्यूक वुड ने रिप्लेस किया है। उन्हें 50 लाख की कीमत देकर टीम में जगह दी गई है। ल्यूक वुड का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद ही मुंबई इंडियंस ने यह दांव खेला है।
- पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में ल्यूक वुड ने अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचाया था। वह अपनी टीम पेशावर जाल्मी के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 12 सफलताएं हासिल की थी। इसके अलावा पांच वनडे मैच में उनके नाम 9.66 की इकॉनमी से 8 विकेट दर्ज हैं।
Suryakumar Yadav की मौजूदगी पर भी है सवालिया निशान
- टीम इंडियन के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव दक्षिण अफ्रीका के साथ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें 'स्पोर्ट्स हर्निया' की सर्जरी से गुजरना पड़ा था।
- पिछले कुछ समय से सूर्यकुमार यादव बेंगलुरू में स्थिति नेशनल क्रिकेट अकादमी में ‘रिहैबिलिटशेन’ के लिए थे। हालांकि, एनसीए ने अभी तक उनकी फिटनेस पर कोई रिपोर्ट नहीं दी है। वहीं, कहा जा रहा है कि वह शुरुआती मुकाबले मिस कर सकते हैं।
- सूर्यकुमार यादव के टूर्नामेंट से बाहर होने की वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। क्योंकि वह टी20 के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक हैं। इस फॉर्मेट में उनका बल्ला जमकर आग उगलता है। शीर्ष क्रम में अपनी बल्लेबाजी से वह टीम को काफी मजबूती प्रदान करते हैं।
IPL 2024 के लिए Mumbai Indians की नई टीम
- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा , सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ , रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, क्वेना मफाका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, अंशुल कंबोज, नमन धीर, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू