टीम इंडिया के साथ होने वाली आगामी सीरीज में कुसल परेरा की जगह इन्हें सौंपी जा सकती है टीम की कमान

author-image
Sonam Gupta
New Update
kusal perera

श्रीलंका क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। लेकिन इस सीरीज के शुरु होने से पहले अब रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर सामने आ रही है कि आगामी सीमित ओवर सीरीज से कुसल परेरा (Kusal Perera) से टीम की कप्तानी छीनी जा सकती है। उनकी जगह ऑलराउंडर दसुन शनाका को कप्‍तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि बोर्ड द्वारा अभी ऐसा कोई बयान सामने नहीं आया है।

Kusal Perera से छिन सकती है कप्तानी

Kusal Perera

बांग्लादेश दौरे से पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दिलशान करुणारत्ने को हटाकर कुसल परेरा (Kusal Perera) को टीम की कप्तानी सौंपी थी। लेकिन इंग्लैंड दौरे पर श्रीलंकाई टीम को सीमित ओवर सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच खेली गई टी20 सीरीज को श्रीलंका ने 0-3 से गंवाया, वहीं एकदिवसीय सीरीज को 0-2 से गंवाया, क्योंकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड Kusal Perera से टी20 टीम की कप्तानी छीनने पर विचार कर रहा है।  दसुन शनाका ही कुसल परेरा के बाद मौजूदा टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी के रूप में नजर आते हैं, इसलिए बोर्ड उन्हें टी20 टीम की कप्तानी सौंप सकता है। बोर्ड ये फैसला जल्द ले सकता है। बताते चलें, एंजेलो मैथ्यूज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है और संन्यास की ओर इशारा किया है।

13 जुलाई से शुरु होगी सीरीज

Kusal Perera

शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोलंबो में इंट्रा स्क्वाड मैच खेलकर खुद को 13 जुलाई से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए तैयार कर रही है। तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका की टीम भी इंग्लैंड दौरे से वापस लौटकर होटल में क्वारेंटीन है और आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

दरअसल, श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के खत्म होने के 48 घंटे बाद ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों सहित कुल 7 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके चलते अब श्रीलंकाई खिलाड़ियों को क्वारेंटीन में रखा गया है।

टीम इंडिया कुसल परेरा श्रीलंका बनाम भारत