19 चौके-9 छक्के, वर्ल्ड कप 2023 शुरू होते ही फॉर्म में लौटा रोहित-विराट को रुलाने वाला, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 158 रन

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
19 चौके-9 छक्के, World Cup 2023 शुरू होते ही फॉर्म में लौटा रोहित-विराट को रुलाने वाला, सिर्फ इतनी गेंदों में कूटे 158 रन

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भारत की मेजबानी में इस साल मेगा टूर्नामेंट खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले इसमें हिस्सा लेने वाले टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही है। आठवां मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। 3 अक्टूबर को गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीम का आमना-सामना हुआ। इसमें श्रीलंका के एक बल्लेबाज ने विश्वकप (World Cup 2023) से पहले धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

World Cup 2023 से पहले शतक जड़ इस खिलाड़ी ने बढ़ाई भारत की टेंशन

World Cup 2023

आईसीसी विश्व कप वॉर्म अप मैच का आठवां मुकाबला तीन अक्टूबर को खेला गया। श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये भिड़ंत हुई। गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकन टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाज करने के लिए उतरें कुसल मेंडिस ने अपने बल्ले से तबाही मचा दी।

उन्होंने 87 गेंदों पर धुआंधार पारी खेली और शतक जड़ा। कुसल मेंडिस ने 19 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 158 रन जड़े। हालांकि, वह अपनी पारी को इसके आगे नहीं बढ़ा सकी और रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए। लेकिन कुसल मेंडिस ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले शतक जड़ भारत समेत अन्य टीमों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

एशिया कप में भी की थी दमदार बल्लेबाजी 

Kusal Mendis

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप वार्म-अप मैच 2023 से पहले कुसल मेंडिस को एशिया कप 2023 में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस दौरान उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेल मैच का पासा ही पलट दिया था।

उनकी इस पारी की मदद से श्रीलंका ने एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली थी। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी कुसल मेंडिस ने अर्धशतक जमाया था। हालांकि, इसके सिवाय वह किसी भी मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले कुसल मेंडिस का ये फॉर्म श्रीलंकाई टीम के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है। 

जानकारी के लिए बता दें कि साल 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी में कुसल मेंडिस ने धुआंधार बल्लेबाजी कर श्रीलंका टीम को अकेले दम पर ही मैच जीता दिया था। द ओवल में खेले गए इस मैच में उन्होंने 93 गेंदों में 89 रन की जिताऊ पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

indian cricket team SL vs AFG ICC ODI World Cup 2023 SL vs AFG 2023