'पूरी टीम उसे एक लीडर के रूप में देखती है', Sanju Samson की तिहरी भूमिका के दीवाने हुए कुमार संगकारा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson: 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से मात देने के बाद संजू सैमसन (Sanju Samson) की राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के फाइनल की टिकेट हासिल कर ली है। इस मैच में टीम के कप्तान संजु सैमसन ने तिहरी भूमिका निभाई है। राजस्थान क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) ने विकेटकीपर , कप्तान और बल्लेबाज की तिहरी भूमिका को आईपीएल में बखूबी अंजाम दिया है।

Sanju Samson की तिहरी भूमिका के दीवाने हुए कुमार संगकारा

Aakash Chopra on Sanju Samson ahead of ipl 2022 qualifier 2

राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा का कहना है कि संजू सैमसन ने आईपीएल में विकेटकीपर, कप्तान और बल्लेबाज की तिहरी भूमिका निभाई है। कुमार संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में संजू सैमसन की तिहरी भूमिका की तारीफ करते हुए कहा

‘‘संजू का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। पिछले सत्र में काफी कड़े इम्तिहान से उसने शुरुआत की जब युवा टीम, कोरोना संक्रमण के मामले और दो चरण में टूर्नामेंट हुआ लेकिन वह अपनी भूमिका में परिपक्व हुआ है। वह काफी मीठा बोलने वाला और शर्मीला है लेकिन बल्ले से उसके हुनर का जवाब नहीं। उसने कप्तानी की कठिन भूमिका में खरे उतरने के लिये काफी जुनून और जीत की भूख दिखाई है।

"विकेटकीपिंग, कप्तानी और जोस बटलर के साथ टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होना आसान नहीं है लेकिन इस सीजन में उसने सब कुछ बखूबी किया। उसे अपनी भूमिका का अहसास है। रणनीति को लेकर उसकी समझ बेहतर हुई है। उसे अपनी टीम पर भरोसा है और टीम उसे एक अगुआ के रूप में देखती है।"

Sanju Samson के खेल प्रदर्शन को लेकर कुमार ने दिया बयान

Kumar Sangakkara

कुमार संगकारा ने संजु सैमसन के प्रदर्शन को लेकर कहा कि वह हर मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं लेकिन उनके पास स्ट्रोक्स है और वह इस गेम को बखूबी समझते हैं। संगकारा ने आगे कहा,

"उसने स्वीकार कर लिया कि वह भी इंसान है और हर मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकता। उसके पास सारे स्ट्रोक्स हैं और वह खेल को बखूबी समझता है। मुझे याद नहीं पड़ता कि आईपीएल के इतिहास में किसी ने इतनी शानदार बल्लेबाजी की हो। अनुभवी टीम के होने का यही फायदा है।’’

 ‘‘ हमारे पास नौ अनुभवी और हुनरमंद खिलाड़ी हैं. मुझे कोच के रूप में ज्यादा कुछ करना नहीं होता। पांच ओवर बाकी रहते हमारा स्कोर तीन विकेट पर 123 रन था. हम 175-180 रन बना सकते थे जब मैक्सवेल और पाटीदार खेल रहे थे। हमने दोनों विकेट गंवा दिये और आखिरी ओवरों में 20 रन पीछे रह गए।’’

Kumar Sangakkara Sanju Samson IPL 2022