Suresh Raina: आईपीएल 2022 का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते से भी कम का समय बाकी है. आईपीएल की शुरुआत इस साल 26 मार्च से होगी. जिसका पहला मैच पिछले साल के फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ऐसे में सभी टीमों ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारी तेज़ कर दी है. फ्रेंचाइजियां मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं. हालांकि इस बार के मेगा ऑक्शन के दौरान कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगी, जिसके चलते वो अनसोल्ड रहे. इसमें सबसे बड़ा नाम था मिस्टर आईपीएल कहलाए जाने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) का.
Suresh Raina रहे आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड
भारतीय टीम के पूर्व स्टार मिडिल ऑर्डर बैट्समैन और आईपीएल का अच्छा तजुर्बा रखने वाले सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोई खरीददार नहीं मिला. यानी इस बार मेगा नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने इस दिग्गज खिलाड़ी में अपनी रूचि नहीं दिखाई जिसके चलते यह अनसोल्ड रहे.
पहले आईपीएल सीज़न से ही सुरेश रैना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए आ रहे थे और हर सीज़न उनके प्रदर्शन में इज़ाफ़ा हो रहा था. रैना ने चेन्नई के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. और टीम को अपने दम पर कई मुकाबले भी जितवाए हैं. सीएसके पर बैन लगने के बाद बीच में 2 साल (2016, 2017) रैना गुजरात लायंस के लिए भी खेले हैं और उनकी कप्तानी भी की है.
ग़ौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले अपने भरोसे मंद खिलाड़ी सुरेश रैना को रिलीज़ कर दिया था. हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि रैना पर चेन्नई ऑक्शन में बोली लगाए गी और फिर से अपनी टीम में शामिल करेगी. लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं हुआ. चेन्नई ने ऑक्शन के दौरान सुरेश रैना (Suresh Raina) पर एक बार भी बोली नहीं लगाई, जिसके चलते यह दिग्गज खिलाड़ी अनसोल्ड रहा. यह मंज़र देख हर कोई हैरान था. ऐसे में अब राजस्थान रॉयल्स के कोच और क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने सुरेश रैना के मेगा नीलामी में नहीं बिकने की वजह बताई है.
कुमार संगाकारा ने बताई वजह
श्रीलंकाई टीम के पूर्व कप्तान और लेजेंड खिलाड़ी कुमार संगाकारा राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल में काफी समय से जुड़े हुए हैं, और टीम के प्रदर्शन को निखारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. इसी के साथ हाल ही में इस दिग्गज खिलाड़ी ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को लेकर बड़ा बयान दिया है. इन्होंने बताया है कि आखिर क्यों इस बार आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान सुरेश रैना अनसोल्ड रहे हैं. कुमार संगाकारा ने हाल ही में रेड बुल द्वारा क्लब हाउस के संबंध में आयोजित कराई गई एक चर्चा में सुरेश रैना को लेकर बोला कि,
“इसे देखने के कई तरीके हैं. जैसे-जैसे साल बीतते हैं, खिलाड़ी बदलते हैं और युवा खिलाड़ियों के द्वारा उनकी पहचान भी नई बनती है. ऐसे में सुरेश रैना, उनकी आईपीएल में काफी ख्याति है. वह महान खिलाड़ी हैं. वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक और सीजन दर सीजन अच्छा करने वाले खिलाड़ी रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि,
“जब आप छोटी-छोटी डिटेल में जाते हो तो लगता है कि ये खिलाड़ी इस सीजन के लिए ठीक नहीं है. इससे खिलाड़ी का महानता कम नहीं होती. ये ऐसी चीज है जो एनलिस्ट, कोचेस, और टीम के मालिक ध्यान में रखते हैं.”