बांग्लादेश के खिलाफ कुलदीप यादव जड़ेंगे 'तिहरा शतक', चेन्नई में ये कमाल कर लिखेंगे नया इतिहास

author-image
CAH Cricket
New Update
Kuldeep Yadav will score a triple century against Bangladesh will write new history by doing this feat in Chennai

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की शुरूआत होने जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत के स्टार चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास एक महारिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका भी है। आपको बता दें इस सीरीज के पहला मुकाबला चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। तो वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में होगा।

इन दोनों ही मैदानों पर स्पिनरों को खासी मदद मिलती है। तो ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। इसके साथ ही कुलदीप यादव के पास भी इस सीरीज में रिकॉर्ड की झड़ी लगाने का मौका रहेगा। 

यह भी पढ़िए - “टीम में उनेक खिलाफ बनता है माहौल’’ केएल राहुल को लेकर आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा खुलासा, बयान देकर मचाई सनसनी

Kuldeep Yadav के नाम दर्ज होगा यह रिकॉर्ड

  • भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू होने जा रही इस सीरीज में चाइनामैच स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के पास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका होगा।
  • इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो इस समय 158 मैचों में 294 विकेट दर्ज हैं। इस सीरीज के पहले ही मुकाबले में अगर कुलदीप (Kuldeep Yadav) 6 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 300 विकेट दर्ज हो जाएंगे। 
  • इससे पहले भी कुलदीप (Kuldeep Yadav) के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। 

हैट्रिक के बादशाह Kuldeep Yadav

  • इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को अगर हैट्रिक के बादशाह कहा जाए तो गलत नहीं होगा। अपने इस छोटे से करियर में उन्होंने कई ऐसे कारनामें किए हैं जिन्हें कर पाना अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के बस की बात नहीं हो पाती। 
  • अब तक खेले 106 वन डे मैचों में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 2 बार हैट्रिक ले चुके हैं 2 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं।
  • उन्होंन अब तक वन डे में 172 विकेट चटकाए हैं। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 40 मुकाबले खेले हैं जिसमें 69 विकेट अपने नाम किए हैं। 

मैच विजेता खिलाड़ी हैं Kuldeep Yadav

  • चाइनामैच स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भारत के लिए एक मैच विनर गेंदबाज हैं। टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने भारत के लिए कई बार मैच विनर की भूमिका निभाई है।
  • हाल ही में भारत ने टी20 विश्व कप भी अपने नाम किया है उसमें में भी उनकी भूमिका काफी अहम साबित हुई थी। 
  • अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऐसे में कुलदीप यादव की भूमिका बहुत ही खास हो जाती है। बांग्लादेश के बाद भारत को न्यूजीलैंड से भी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़िए - 3 कारण क्यों दलीप ट्रॉफी में शतक जड़ने के बावजूद गौतम गंभीर नहीं कराएंगे ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी

team india kuldeep yadav IND vs BAN