पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव, मैच से 3 दिन पहले ही प्लेइंग-XI का खुलासा, दिग्गज ने बताई वजह

Published - 11 Sep 2025, 12:16 PM | Updated - 11 Sep 2025, 12:36 PM

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे कुलदीप यादव, मैच से 3 दिन पहले ही प्लेइंग-XI का खुलासा, दिग्गज ने बताई वजह

Kuldeep Yadav: भारत (Indian) ने एशिया कप 2025 में यूएई (UAE) के खिलाफ शानदार जीत के साथ आगाज किया. बुधवार को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान यूएई क्रिकेट टीम को शानदार गेंदबाजी के चलते 9 विकेट से जबरदस्त जीत दर्ज की. यह भारत की टी20 प्रारूप में सबसे बड़ी जीत में से एक है. दरअसल टीम इंडिया ने 93 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज कर ली. जो गेंदों के लिहाज से सबसे विक्ट्री है.

यूएई के खिलाफ भारत की जीत के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) बने. जिन्होंने 1 ओवर में 3 विकेट लेकर यूइई की टीम को 57 रनों पर घुटने टेकने को मजबूर कर दिया. बता दें यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं भारत को अपना अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है. उससे पहले पूर्व भारतीय ने कुलदीप को लेकर एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है जो उनके फैंस का दिल तोड़ सकती है.

भारत-यूएई मैच खत्म होते ही टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, ये स्टार गेंदबाज सभी मैचों से हुआ बाहर

IND vs PAK मैच का हिस्सा नहीं होंगे Kuldeep Yadav

एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 9 विकेट और 93 गेंद शेष रहते ऐतिहासिक जीत दर्ज की. वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले इस बात की चर्चा जोरों पर है क्या कप्तान सूर्यकुमार सैम प्लेइंग-11 के साथ पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. या यूएई के खिलाफ खेलने वाले खिलाड़ियों पर विश्वास जताएंगे.

क्योंकि यूएई के खिलाफ भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) साल 2024 से टी20 प्रारूप का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें मौका मिला तो उन्होंने अपनी फिरका जादू दिखाते हुए 4 विकेट अपने नाम किए, जिसमें 3 विकेट उन्होंने 1 ही ओवर में हासिल किए. उनके इसके प्रदर्शन के बाद सवाल यह क्या उन्हें भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच में खिलाया जाएगा ?

जिस पर पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है कि कुलदीप जब-जब अच्छा करते हैं तो उन्हें बाहर बिठा दिया जाता है.Sanjay Manjrekar ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,

''अब कुलदीप ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए हैं. वह अगला मैच नहीं खेलेंगे, क्योंकि भारत उनके साथ ऐसा ही करता है. जब कुलदीप अच्छा करते हैं तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है.''

मैं मजाक रहा हूं, लेकिन यह सच है- Sanjay Manjrekar

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक असाधारण गेंदबाज है. उनकी स्पिन को पड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होगा. वह किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी चुनौती होते हैं कि उनकी गेंदबाजी के सामने रन ही नहींं बल्कि अपने विकेट को कैसे बचाया जाए . मगर कुलदीप के साथ हमेशा एक दिक्कत देखने को मिली है कि वह कभी भी परमानेंट टीम में जगह नहीं बना पाए.

उन्हें टीम से अंदर-बाहर का काफी किया गया है. संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भले ही हल्की-फुल्के मजाकिया अंदाज में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर टिप्पणी की है. उनकी यह बात कड़वी है, लेकिन उसमें सच्चाई नजर आती है. संजय मांजरेकर ने आगे बात करते हुए कहा कि,

''मैं मजाक कर रहा हूं, लेकिन उनका करियर यही कहता है. जब-जब उन्हें टीम से बाहर किया जाता है तो वह कुछ जादुई करते हैं, आप उनके आंकड़े पर गौर करेंगे तो तीनों प्रारूपों में शानदार हैं. मगर उन्हें टीम में ज्यादा महत्व नहीं मिलता है.''

UEA के खिलाफ भारत की जीत के हीरो बने कुलदीप यादव

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप 2025 में अपने पहले ही मैच में कमाल कर दिया. उन्होंने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी. कुलदीप ल जून 2024 के बाद टी20 प्रारूप में धमाकेदार वापसी की. कुलदीप यादव ने 2.1 ओवर में सिर्प 7 रन खर्च किए. इस दौरान 4 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे. उन्हें इस बेस्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़े : "इसलिए वो नंबर-1 टीम है...", हार के बाद भी टीम इंडिया के फैन हो गए UAE कप्तान, भारतीयों की जमकर की तारीफ

Tagged:

kuldeep yadav sanjay manjrekar india vs pakistan Asia Cup 2025 IND vs PAK 2025 Sanjay Manjrekar Statement
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर

संजय मांजरेकर (Sanjay Vijay Manjrekar) एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर, क्रिकेट कमेंटेटर और लेखक हैं.

IND vs PAK मैच एशिया कप 2025 का मुकाबला 14 सितंबर 2025 को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, यूएई में खेला जाएगा. भारत में इसे Sony Sports Network चैनलों पर टीवी पर दिखाया जाएगा. जबकि ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए Sony LIV ऐप/वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध होगा