रोहित-विराट या बुमराह नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी के दम पर भारत जीतेगा वर्ल्ड कप 2023, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया नाम
Published - 30 Aug 2023, 06:15 PM

अक्टूबर से शुरू होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। 5 अक्टूबर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन मार्की टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले क्रिकेट पंडित टीम इंडिया के लिए भविष्यवाणी कर रहे हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के दिग्गज का भी नाम जुड़ गया है। इस पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि एक स्पिनर भारत को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) जिताएगा।
ये खिलाड़ी जिताएगा भारत को World Cup 2023!
पूर्व ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रैड हॉग ने रेवस्पोर्टज के कार्यक्रम बैक स्टेज विथ बोरिया में बात करते हुए कहा कि कुलदीप यादव को रोहित शर्मा ने काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है। पूर्व खिलाड़ी ने कहा,
"कुलदीप यादव के लिए इस साल का आईपीएल जबरदस्त रहा है। उन्होंने शानदार वापसी की हैं। एक खिलाड़ी की पहचान तभी होती है, जब उससे टीम से निकाल दिया जाता है। वह खेल से बाहर रहें और उन्होंने अपने एक्शन पर काम किया। वह गेंदबाजी करते हुए ज्यादा दूर नहीं जा रहे हैं और अच्छा घुमाव और ड्रिफ्ट प्राप्त कर रहे हैं। मेरे ख्याल से रोहित शर्मा ने उनको काफी अच्छी तरह से मैनेज किया है। वह कभी ना हार मानने वाले खिलाड़ी हैं।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
World Cup 2023 में चाहते हैं इस खिलाड़ी को खेलना
ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि वह विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप यादव को खेलते हुए देखना चाहते हैं। ब्रैड हॉग ने कहा,
"मैं बहुत प्रसन्न हूं जिस तरीके से कुलदीप यादव ने ऐसा प्रदर्शन किया है। मुझे वह तरीका बिल्कुल पसंद है जिस तरह से वह उस टीम में वापस आए हैं और सीधे उसी क्षण से प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि वह विश्व कप में बड़ी भूमिका निभाएंगे। मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुलदीप को खिलाना चाहूंगा।"
अगर 50 ओवर के क्रिकेट में कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 84 एकदिवसीय मैच की 82 पारियों में गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 5.17 की शानदार इकानॉमी से 141 विकेट हासिल की है। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 का रहा है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर