Kuldeep Yadav: टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव लंबे समय बाद मैदान पर उतरे हैं। चोट के चलते वे एनसीए में थे। लेकिन अब वे फिट हैं और रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेल रहे हैं। इस बीच उनका एक प्रदर्शन वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहर बरपाया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से कहर बरपाया। उन्होंने तूफानी शतक जड़कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।
रणजी ट्रॉफी में Kuldeep Yadav के बल्ले ने मचाया कहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/31a0d760f0508dd95181bee90b27f37ed0bc8fcbe1248df8e53e7353f9e6eae3.jpg)
दरअसल, बल्ले से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का यह प्रदर्शन मौजूदा सीजन का नहीं बल्कि 2016 का है, जब उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ ये रन बनाए थे। कुलदीप सातवें नंबर पर उतरे और 192 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके देखने को मिले। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 60 का रहा है। आंकड़े बताते हैं कि स्पिनर ने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/d1e30259-579.png)
कुलदीप यादव का शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के अलावा सौरभ कुमार ने भी शतक लगाया है। उन्होंने 105 रनों की पारी खेली। कुलदीप और सौरभ ने निचले क्रम में यह पारी खेली। दोनों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 481 रन बनाए हैं। हालांकि, मैच ड्रॉ होने के कारण नतीजा नहीं निकला। बड़ौदा के लिए केदार देवधर ने 157 रन बनाए हैं। उनकी वजह से मैच का नतीजा नहीं निकला।
अब तक ऐसा रहा है स्पिनर का फर्स्ट क्लास सफर
अगर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के फर्स्ट क्लास प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 42 मैच खेले हैं। उन्होंने 3 की इकॉनमी से 161 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 79 रन देकर 6 विकेट लेना रहा। वहीं बल्ले से उन्होंने इतने ही मैचों में 38 की औसत से 1039 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।
ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6…, रणजी में पीयूष चावला बने सहवाग, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, गेंदबाजों को कूटते हुए ठोक डाले 156 रन