कुलदीप यादव को है श्रीलंका दौरे से आस, टी20 विश्व कप को लेकर कही ये खास बात

author-image
Sonam Gupta
New Update
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav अपने करियर के खराब दौर से गुजर रहे हैं। एक तो उन्हें मौके मिल नहीं रहे हैं और जब उन्हें गिन चुनकर इक्का-दुक्का मौके मिले भी, तो वह उन्हें भुना नहीं सके और वह मुख्य टीम से बाहर हो गए। मगर अब कुलदीप को श्रीलंका दौरे पर स्क्वाड में शामिल किया गया है, उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाएगा। अब इस करो या मरो वाले मौके को लेकर कुलदीप ने बयान दिया है।

बहुत ही अहम है मेरे लिए श्रीलंका दौरा

kuldeep yadav

चाइनामैन गेंदबाज Kuldeep Yadav श्रीलंका पहुंचकर अपनी टीम के साथ क्वारेंटीन में हैं। फैंस को उम्मीद है कि एक बार फिर सीमित ओर सीरीज में कुलदीप व चहल की जोड़ी को एक साथ खेलते देखने का मौका मिलेगा। वहीं कुलदीप के लिए ये दौरा मानो करो या मरो वाली स्थिति है, क्योंकि वह पहले से ही भारत की मुख्य टीम से बाहर चल रहे हैं। Kuldeep Yadav ने कहा,

'श्रीलंका का दौरा मेरे लिए बहुत अहम है, क्योंकि मैं इंग्लैंड में टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हूं। मेरे लिए यह खुद को साबित करने और शानदार प्रदर्शन करने का एक अच्छा मौका है। इसके बाद हमें आईपीएल भी खेलना है और वहां भी मुझे और बेहतर करने का मौका मिलेगा।'

अच्छा प्रदर्शन से कर सकता हूं वापसी

अक्टूबर-नवंबर में यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में कुलदीप यादव का चुना जाना मुश्किल लग रहा है। मगर वह यदि श्रीलंका दौरे पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो वह मेगा इवेंट का हिस्सा बन सकते हैं। Kuldeep Yadav ने वापसी को लेकर कहा,

"मैं जानता हूं कि अगर मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो मैं फिर से टीम में शामिल किया जाउंगा। मैं टी-20 ​वर्ल्ड कप के बारे में अभी ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। टीम में काफी कम्पटीशन है और मुझे अपना काम पता है।"

13 जुलाई से शुरु होगा श्रीलंका दौरा

kuldeep yadav

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका में है। 3 जुलाई तक क्वारेंटीन में रहने के बाद खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस करने उतरेंगे। इस दौरे की शुरुआत 13 जुलाई से होगी, पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी। ये सभी मैच कोलंबो में खेले जाएंगे।

कुलदीप यादव श्रीलंका बनाम भारत