T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कुलदीप यादव का सनसनीखेज खुलासा, बताया इस सीनियर ने बचाया उनका डूबता करियर

author-image
Nishant Kumar
New Update
T20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद Kuldeep Yadav का सनसनीखेज खुलासा, बताया इस सीनियर ने बचाया उनका डूबता करियर

Kuldeep Yadav: T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम इंडिया अपने वतन लौट आई है। सभी खिलाड़ी अपने घर भी पहुंच गए हैं। सभी खिलाड़ियों का अपने-अपने शहर पहुंचने पर भव्य स्वागत हो रहा है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव का भी अपने शहर कानपुर में भव्य स्वागत हुआ।

इस बीच टीम इंडिया के स्पिनर ने घर पहुंचकर अपने करियर के लिए एक सीनियर खिलाड़ी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने बताया कि उनके शानदार करियर में सीनियर खिलाड़ी का बड़ा रोल रहा है। कौन है ये सीनियर खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं...

Kuldeep Yadav का खुलासा

  • Kuldeep Yadav ने डूबते करियर को बचाने का श्रेय इस सीनियर खिलाड़ी को दिया।
  • कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने शानदार प्रदर्शन और करियर का श्रेय रोहित शर्मा को दिया।
  • उन्होंने बताया कि रोहित ने मुश्किल वक्त में उन पर भरोसा दिखाया। यही वजह रही कि उनका करियर डूबने से बच गया।

"मुश्किल में मेरा साथ दिया" - कुलदीप

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) ने कहा- मैं रोहित भैया से बहुत प्यार करता हूं, उन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया है- उन्हें मुझसे ज्यादा मेरे हुनर ​​पर भरोसा है".

स्पिनर के लिए सबकुछ आसान नहीं

  • बता दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) 2019 के बाद अपनी खराब फॉर्म से गुजरे।
  • ये वो वक्त था जब उनका आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से भी मनमुटाव चल रहा था और वो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होने लगे थे।
  • लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और एनसीए में लगातार अच्छा अपने ऊपर काम करते रहे।
  • फिर 2023 में वो टीम इंडिया में वापस लौटे और बेहतरीन प्रदर्शन किया. वो वनडे वर्ल्ड कप और एशिया कप दोनों में भारतीय टीम का मुख्य हथियार बने।
  • लेकिन दुर्भाग्य से वो भारत को खिताब नहीं जिता पाए. हालांकि, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में इसकी भरपाई भी कर ली है।

सिर्फ पांच मैचों में 10 विकेट लिए

  • अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav ) के प्रदर्शन की बात करें तो वो पहले तीन मैच नहीं खेले क्योंकि स्पिन पिच नहीं थी।
  • लेकिन जब वो खेले तो उनके प्रदर्शन बेहद शानदार रहा
  • चाइनामैन स्पिनर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 10 विकेट लिए। ये विकेट उन्होंने सिर्फ 5 मैचों में लिए।

यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक से बर्बाद कर दिया इन 3 बल्लेबाजों का करियर, एक तो है रोहित शर्मा का खास

team india Rohit Sharma kuldeep yadav