टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन शानदार नजर आ रहा है। अपनी गेंदबाजी से वह विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपा रहे हैं। कुलदीप यादव ने अब तक टूर्नामेंट मे प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाया है। इसी बीच उनके एक बयान ने क्रिकेट गलियारों में सनसनी मचा दी है। उन्होंने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने (Kuldeep Yadav) बताया है कि उनके रिटायरमेंट के बाद क्या प्लान हैं?
Kuldeep Yadav संन्यास के बाद करेंगे ये काम!
15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ, जिसमें कई महान हस्तियों ने शिरकत की। इस दौरान फुटबॉल के महान खिलाड़ी डेविड बेकहम (David Beckham) भी मैदान पर मौजूद थे।
वह यूनिसेफ के एंबेस्डर के तौर पर भारत आए हैं। डेविड बेकहम को विराट कोहली समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के साथ बातचीत करते हुए देखा गया था। इसी बीच कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने डेविड बेकहम से भी कुछ सवाल किए। भारतीय गेंदबाज ने कहा,
"हेलो, आप कैसे हैं बॉस? मैं फुटबॉल का बहुत बड़ा फैन हूं। मैंने बहुत सारे पॉडकास्ट किए हैं। हां, मैं तकनीकी रूप में इसमें काफी मजबूत हूं। मैं क्रिकेट के बाद शायद किसी मैनेजमेंट को ज्वाइन करूंगा। मैं बारसोलोना का बहुत बड़ा फैन हूं। मैं हमेशा मेसी को देखना पसंद करता हूं। मैं पॉल स्कॉल्स का भी बड़ा फैन हूं। मेरे लिए क्रिकेट के बाद फुटबॉल सबकुछ है, आप इनसे भी पूछ सकते हैं।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा है Kuldeep Yadav का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मुकाबलों की 10 पारियों में गेंदबाजी करते हुए कुल 15 विकेट हासिल की है। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 4.32 का रहा है। इसी के साथ बता दें कि न्यूजीलैंड को कड़ी शिकस्त देकर टीम इंडिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। सेमीफाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर 70 रन से शानदार जीत दर्ज की। अब, 19 नवंबर को भारत टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला खेलेगी।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर