'मैं दिल से चाहता हूं कि चहल पर्पल कैप जीते' Kuldeep Yadav ने अपने बयान से जीत लिया सबका दिल

Published - 29 Apr 2022, 09:12 AM

Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav: दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ गेंदबाज कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। उन्होंने न सिर्फ अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीता है, इसके साथ ही उन्होंने अपनी बातों से सभी का दिल भी जीत लिया है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मेन ऑफ द मैच नियुक्त किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में बोला कि वह चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल इस सीजन पर्पल कैप जीते।

Kuldeep Yadav चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल बने पर्पल कैप विनर

kuldeep yadav

कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया के लिए कई मैच विनिंग स्पेल फेंके हैं। इन दोनों की जोड़ी को फैंस 'कुल्चा' के नाम से बुलाती है। डीसी और केकेआर के बीच हुए मैच के बाद कुलदीप यादव को मेन ऑफ द मैच नियुक्त किया गया। जिसके बाद उन्होंने अपने बयान में बोला कि वह चाहते हैं कि युजवेंद्र चहल इस सीजन पर्पल कैप जीते। कुलदीप ने कहा,

"मेरे और चहल के बीच में कोई प्रतियोगिता नहीं है। उसने मुझे बहुत प्रोत्साहन दिया है। वह मेरे बड़े भाई जैसा है और जब मैं चोटिल भी था तब भी उसने मेरा साथ दिया। मैं दिल से चाहता हूं कि वह (चहल) पर्पल कैप जीते क्योंकि पिछले चार सालों में उसने बढ़िया गेंदबाज़ी की हैं।"

Kuldeep Yadav ने श्रेयस अय्यर के विकेट के लिए कही ये बात

kuldeep yadav

कुलदीप यादव ने इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेय अय्यर का विकेट भी अपने नाम किया था। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने श्रेयस अय्यर के विकेट को लेकर भी अपना बयान दिया। कुलदीप यादव ने कहा कि उन्हे वह कॉन्फिडेंट थे कि श्रेयस आउट है। कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने श्रेयस के विकेट के लिए कहा,

"मुझे लगा था कि गेंद बैट से छूकर गई है, लेकिन गेंद जमीन पर छूकर गई, लेकिन जब ऋषभ पंत ने तीसरे अंपायर की मदद ली, तो मैं कॉन्फिडेंट था कि वह आउट हैं। श्रेयस अच्छी बैटिंग कर रहे थे, इसलिए वह विकेट हमारे लिए बहुत अहम था।"

युजवेंद्र चहल हैं टॉप- 1 पर

Yuzvendra Chahal

अगर आईपीएल 2022 के पर्पल कैप रेस की बात करें तो, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव इस मैच में 4 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके खाते में अब 8 मैचों में 17 विकेट हो गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल 8 मैचों में 18 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इनके अलावा उमरान मलिक, टी नटराजन और उमेश यादव भी पर्पल कैप के दावेदार हैं।

Tagged:

IPL 2022 kuldeep yadav yuzvendra cahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर