IPL 2022: 'MOM' मैच बने कुलदीप यादव ने इस खिलाड़ी को दिया अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय

author-image
Rahil Sayed
New Update
kuldeep yadav

भारतीय टीम के अनुभवी चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाज़ी से आग उगलते हुए नज़र आ रहे हैं. आईपीएल से पहले कुलदीप के साथ कुछ ठीक नहीं चल रहा था. उनको टीम इंडिया से भी ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन आईपीएल में अपनी नई फ्रेंचाइजी की जर्सी कुलदीप को काफी रास आ रही है. आज यानी 20 अप्रैल को हुए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के मुकाबले में भी कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको प्रभावित किया.

Kuldeep Yadav बने "प्लेयर ऑफ़ द मैच"

Kuldeep Yadav won man of the match vs PBKS

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 20 अप्रैल को आईपीएल 2022 का 32वां मुकाबला खेला गया. जिसमें पंजाब पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 115 रन पर ऑल आउट हो गई. इसके जवाब में डीसी ने महज़ 1 विकेट के नुकसान पर 116 रनों का लक्ष्य 10.3 ओवर में ही चेज़ कर लिया. दिल्ली ने पंजाब को मुकाबले में हर डिपार्टमेंट में डोमिनेट किया है.

ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बार फिर असली हीरो कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे. जिन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 6 की ज़बरदस्त इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए. कुलदीप को इस परफॉर्मेंस के लिए "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के खिताब से भी नवाज़ा गया. ऐसे में मैच के बाद कुलदीप ने बड़ा बयान दिया और फैंस का दिल जीत लिया.

अक्षर के साथ शेयर किया अवॉर्ड

Kuldeep Yadav

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपना प्लयेर ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड डीसी के ही अक्षर पटेल के साथ शेयर करने के लिए कहा. अक्षर ने भी मिडिल ओवर्स में दिल्ली के लिए अच्छी गेंदबाज़ी की थी और 2 बहूमूल्य विकेट अपने नाम की थी. साथ ही मैच के बाद कुलदीप ने यह भी बताया कि कगिसो रबाडा के खिलाफ उनका क्या गेम प्लान था. कुलदीप ने पोस्ट मैच इंटरव्यू में कहा,

"मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ साझा करना चाहता हूं. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच में महत्वपूर्ण विकेट लिए। मैंने केजी (रबाडा) के खिलाफ बहुत खेला है और मुझे पता है कि वह अपने पैर ज्यादा नहीं हिलाता, मेरी योजना एक चाइनामैन और फिर गुगली गेंदबाजी करने की थी."

अपनी कामियाबी का पंत को दिया श्रेय

Kuldeep Yadav-Rishabh Pant-david warner

कुलदीप यादव ने मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की है. उन्होंने बताया कि मैच में नाथन एलिस की विकेट का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है. यादव ने अब तक इस सीज़न अब तक 6 मुकाबलों में 7.85 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट झटके हैं. कुलदीप एक बार फिर अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों की खटिया खड़ी करते हुए नज़र आ रहे हैं. हालांकि इस गेंदबाज़ ने अपनी इस अपार सफलता का सारा श्रेय अपने कप्तान ऋषभ पंत को दिया है. कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कहा,

"दूसरा विकेट ऋषभ द्वारा राउंड द विकेट से गेंदबाजी करने के लिए कहने के कारण मिला. सच कहूं तो मुझे इस सीजन में काफी आत्मविश्वास मिला है और मैं अपनी भूमिका को लेकर मानसिक रूप से भी स्पष्ट हूं. मैं सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान देता हूं न कि इस बात पर कि बल्लेबाज क्या करने वाला है।

मैं अब वीडियो नहीं देखता, जब आप बहुत भ्रमित होते हैं तो आप वीडियो देखते हैं कि एक बल्लेबाज क्या कर सकता है. मैं लंबे समय के बाद अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे बैक करने का श्रेय ऋषभ को जाता है. यह एक गेंदबाज के लिए काफी आत्मविश्वास देता है और यह हमारे लिए प्लस प्वाइंट है."

kuldeep yadav IPL 2022 DC VS PBKS 2022