Kuldeep Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बरबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बहुत ही शानदार रही जिसके बदौलत दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 215 रन का टारगेट दिया। दिए हुए टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम महज 171 रनों में ही निपट गई। डीसी की इस जीत में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का अहम योगदान था। जिसके वजह से उन्हे मेन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
Kuldeep Yadav ने चटकाई 4 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। डीसी की सलामी जोड़ी (डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ) ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की शानदार साझेदारी की। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 215 रन का टारगेट दिया।
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के द्वारा बनाया गया यह स्कोर आईपीएल 2022 का पहली पारी का हाईएस्ट स्कोर भी है। हुए टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम महज 171 रनों में ही निपट गई। कुलदीप यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स की चार विकेट अपने नाम की। जिसके बाद कुलदीप यादव को मेन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया।
Kuldeep Yadav ने अपनी रणनीति का किया खुलासा
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाइट राइडर्स की 4 अहम विकेट अपने नाम की। जिसके बाद उन्हे मेन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। कुलदीप यादव ने मेन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे जाने के बाद मैच प्रेज़न्टैशन में कहा कि,
"<रनिंग कैच पर> मुझे लगा कि मैं गेंद तक पहुंच जाऊंगा और मैं अपना विकेट नहीं छोड़ना चाहता था। कोई पछतावा नहीं होता अगर मैंने इसे नहीं लिया होता क्योंकि मैंने इसे अपना सब कुछ दे दिया। यह महत्वपूर्ण है कि आप रुकें और सोचें कि आप क्या गेंदबाजी कर रहे हैं। यह बल्लेबाजी करने के लिए बहुत अच्छा विकेट है और इस पर गेंदबाजी करने के लिए आपको काफी दिल की जरूरत होती है। पार्श्व की सीमाएँ थोड़ी लंबी होती हैं और इसलिए लंबाई बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। यह मनोरंजक था, इसलिए मैं अपनी गति को भी मिला रहा था।"
Kuldeep Yadav ने श्रेयस की बल्लेबाजी को लेकर दिया बयान
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के सुपरस्टार दिल्ली के तेजतर्रार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे। जिसके बाद उन्हे मैच प्रेज़न्टैशन में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर बयान दिया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। कुलदीप यादव ने कहा,
"श्रेयस अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैं उसे अनुमान लगाना चाहता था। यह बहुत बड़ा विकेट था। मुझे लगा कि उनका विकेट व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण था। वह टीम के मुख्य बल्लेबाज थे। मैं बहुत ज्यादा कोशिश नहीं कर रहा हूं। जब से मैं भारतीय टीम में वापस आया हूं तब से मैं सिर्फ अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं। श्रेयस और कमिंस दोनों के खिलाफ मेरे सभी विकेटों में लेंथ वास्तव में अच्छी थी। टीम वास्तव में मेरा बहुत समर्थन कर रही है। ऋषभ बहुत शांत रहे हैं और स्टंप्स के पीछे से मेरा मार्गदर्शन कर रहे हैं। मुझे बहुत मजा आ रहा है।"