प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ पानी पिलाएंगे रवि बिश्नोई, ये खिलाड़ी करने आ रहा है रिप्लेस

Published - 04 Dec 2023, 08:05 AM

kuldeep yadav may get a chance in place of ravi bishnoi against south africa

Ravi Bishnoi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ खत्म हो चुकी है. इस श्रृंखला में भारत के कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाज़ी से भी चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम इंडिया सीरीज़ पर 4-1 से कब्जा करने में कामयाब रही. भारतीय गेंदबाज़ों ने इस श्रृखंला में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को आईना भी दिखाया. बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में रवि बिश्नोई भी रहे. जिन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें अफ्रीका दौरे के लिए भी चुना गया है. लेकिन इस पूरे दौरे पर वो सिर्फ पानी पिलाते हुए नजर आ सकते हैं. आखिर इसके पीछे क्या है वजह आइये जानते हैं.

इस वजह से पूरे दौरे पर वॉटर बने रहेंगे Ravi Bishnoi

दरअसल रवि बिश्नोई को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टी-20 सीरीज़ के लिए चुना गया है. टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 10 दिसंबर से होने वाला है. हालांकि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन मे मौका मिलना कठिन लग रहा है. दरअसल इस सीरीज़ के लिए सीनियर गेंदबाज़ कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है. उन्होंने हाल ही में विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. कुलदीप ने 11 मैच में 4.45 की इकोनॉमी रेट के साथ 25 विकेट अपने नाम किया था. इस लिहाज़ से बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन

रवि बिश्वोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में शानादर प्रदर्शन किया था. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगभग सभी मैच में मौका दिया गया था. उन्होंने भी लगभग सभी मैच मे कमाल की गेंदबाज़ी की. पहले मैच में उन्होंने 1 विकेट, दूसरे मैच में 3 विकेट, जबकि तीसरे मैच में 2 विकेट, वहीं चौथे मुकाबले में 1, जबकि आखिरी मुकाबले में 2 विकेट झटके थे. उन्होंने 5 मैच में 9 विकेट अपने नाम किया है.

साउथ अफ्रीका के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

यह भी पढ़ें: ‘जियो रे बिहार के लाल…’, मुकेश कुमार की खतरनाक गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, भारत की जीत के बाद जमकर की तारीफ

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Tagged:

team india IND VS SA kuldeep yadav ravi bishnoi