VIDEO: फाइनल मैच में कुलदीप यादव के साथ हुआ गंभीर हादसा, नाक पर जा लगी घातक गेंद, बुरी तरह हुए चोटिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
kuldeep yadav got injured in asia cup 2023 final match video went viral

Kuldeep Yadav: एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया. मुकाबला कोलंबो के आर प्रमदासा स्टेडियम में खेला गया. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला रोमांच से भरपूर रहा. अब तक एशिया कप के इतिहास पर नज़र डालें तो दोनो टीमों ने सबसे ज्यादा बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है. मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के मुंह पर गेंद लग जाती है. वायरल वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

वायरल हुआ Kuldeep Yadav का वीडियो

Kuldeep Yadav

दरअस मैच बारिश की वजह से देरी से शुरु हुआ था. इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) तैयार होकर डग आउट में आराम फरमा रहे थे. वह टीम के स्पोर्ट स्टाफ के साथ हंसी मज़ाक थे इसी बीच एक गेंद कुदलीप यादव के नाक पर आकर तेजी से लगी. अपने चेहरे का बचाव करते करते वो गेंद को रोक नहीं सके. हालांकि चोट ज्यादा गहरी नहीं थी और वह कुछ ही देर बाद टीम इंडिया के लिए मैदान पर खेलने के लिए उतर गए. इस घटना का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया

Kuldeep Yadav (6)

एशिया कप 2023 के फाइनल मैच में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा ने टीम इंडिया में कई बदलाव के साथ उतरे. इस मैच में अक्षर पटेल की जगह वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया. वहीं विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की वापसी कराई. टीम इंडिया ने इस मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की.

टीम इंडिया की अच्छी रही शुरुआत

Team India - 2023-09-17T160310.098

पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की, टीम की ओर से गेंदबाज़ी की शुरुआत करने आए जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में एक विकेट झटक लिया. उन्होंने बाए हाथ के सलामी बल्लेबाज़ कुसल परेरा को शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. उन्होंने पहले ओवर में 7 रन खर्च किया था. वहीं चौथे ओवर में सिराज ने 4 श्रीलंकन बल्लेबाज़ों को आउट कर धमाल मचा दिया था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india kuldeep yadav asia cup 2023 IND vs SL Asia Cup 2023 Final