Kuldeep Yadav: भारतीय टीम ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जीत ली है. धर्मशाला में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की. धर्मशाला टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, आर अश्विन और कुलदीप यादव का प्रदर्शन अच्छा रहा. पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करने वाले कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. आईए देखते हैं मैच का श्रेष्ठ प्लेयर चुने जाने के बाद कुलदीप यादव ने क्या कहा?
Kuldeep Yadav का बयान
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गेंदबाजी के साथ ही अपनी दमदार बल्लेबाजी पर भी रौषणनी डाली. उन्होंने बैटिंग कोच विक्रम राठोड़ को इसका श्रेय देते हुए कहा,
'पिछले कई साल की कड़ी मेहनत का फल मुझे अब अपनी गेंदबाजी में देखने को मिल रहा है. रांची में भी मैंने अच्छी गेंदबाजी की थी और वहां बेन स्टोक्स और जैक क्रॉले के विकेट मेरे पसंदीदा रहे. मैं बल्लेबाजों पर फोकस करने के बजाय अपनी लाइन लेंथ पर फोकस करने की कोशिश कर रहा हूँ. मैंने अपनी बल्लेबाजी में भी काफी सुधार किया है जिसका श्रेय बैटिंग कोच को जाता है जिन्होंने नेट सेशल में मेरी काफी मदद की.'
For his brilliant bowling display, it's Kuldeep Yadav who becomes the Player of the Match in the 5⃣th #INDvENG Test 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 9, 2024
Scorecard ▶️ https://t.co/OwZ4YNua1o#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/DYLZCn3Mkz
पहली पारी में झटके 5 विकेट
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 5 वें टेस्ट में अच्छी शुरुआत के बाद मजबूत स्थिति की तरफ बढ़ते दिख रहे इंग्लैंड को एक के बाद एक झटके देते हुए 5 विकेट झटके और टीम को 218 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद बल्लेबाजी के दौरान भी 30 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट झटके. मैच में 7 विकेट लेने और 30 रन बनाने की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
सीरीज में दमदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने बैक किया और उसका असर इस गेंदबाज के प्रदर्शन पर दिखा. उन्होंने 4 मैचों में कुल 19 विकेट झटके. इस टेस्ट में 30 रन की पारी खेलने के अलावा कुलदीप ने रांची में पहली पारी में 28 रन बनाए थे जो भारत की जीत में अहम रहे थे.
ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच में चमकने के बाद देवदत्त पड्डिकल ने किया दर्दनाक खुलासा, 2 साल इस भयानक बीमारी से कर रहे थे संघर्ष