"चहल और मेरे बीच...", मैन ऑफ द मैच बनकर कुलदीप यादव ने जीता दिल, युजवेन्द्र चहल को दिया सफलता का श्रेय

Published - 27 Jul 2023, 06:45 PM

"चहल और मेरे बीच...", मैन ऑफ द मैच बनकर Kuldeep Yadav ने जीता दिल, युजवेन्द्र चहल को दिया सफलता का श...

Kuldeep Yadav: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे मुकाबले को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया. इस मैच की जीत हीरो चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) रहे. उन्होंने अपनी फिरकी जलवा दिखाते हुए मेजबान टीम के बल्लेबाजों की नाक मे दम कर दिया.

कुलदीप ने इस मैच में अपने वनडे करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 ओवरों में 6 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी सम्मानित किया गया. इस खास मौके पर कुलदीप यादव ने बात करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी.

Kuldeep Yadav बने मैन ऑफ द मैच

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लंबे समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. उन्हें जैसे वेस्टइंडीज दौरे में वनडे सीरीज में मौका मिला. उन्होंने अपनी फिरकी से 4 विकेट लेकर गर्दा उड़ा दिया. अपने इस प्रदर्शन से कुलदीप काफी खुश नजर आए. साथ ही उन्होंने युजवेन्द्र चहल के साथ तालमेल लको लेकर भी दिल छूने वाली बात कही उन्होंने पोस्ट मैच में बात करते हुए कहा कि

''हमारे तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी शुरुआत दी और बाद में इस टर्न लेती विकेट पर मैंने और जाडेजा ने इसका फ़ायदा उठाया. पिछले एक-डेढ़ साल से मैं अच्छी लय में हूं. लोग कहते हैं कि यह विकेट तेज़ गेंदबाज़ों की मददगार होती है,

इसलिए इस पर टर्न देखकर शुरुआत में मैं आश्चर्य में था. टीम में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा है और मैं व चहल अपनी गेंदबाज़ी पर साथ में काम करते हैं. हमारे बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है.''

वनडे में दूसरी बार किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

WI vs IND

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) 3 ओवरों में 6 रन देकर वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट लिए. उन्होंने इस मैच में कप्तान शाई होप (43), डोमिनिक ड्रेक्स (3), यानिक कारिया (3) और जेडेन सील्स (0) को पवेलियन रास्ता दिखाया.

बता दें कि कुलदीप यादव ने एकदिवसीय क्रिकेट का दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. इससे पहले कुलदीप यादव ने 12 जुलाई, 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

वहीं कुलदीप विदेश में 7 बार 4 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस सूची में मोहम्मद शमी पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 10 बार ऐसा किया है. तीसरे पर जहीर खान (6) और अजित अगरकर (5) बार 4 विकेट लेने के मामले में चौथे स्थान पर है.

यह भी पढ़े: VIDEO: बाज सी नजर, चीते जैसी फुर्ती, विराट कोहली ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, रोहित ने दौड़कर लगा लिया गले

Tagged:

WI vs IND 2023 kuldeep yadav WI vs IND 1st ODI
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर