कुलदीप यादव को किस बल्लेबाज के सामने गेंद फेंकने में हुई मुश्किल? दिया ऐसा जवाब

author-image
Shilpi Sharma
New Update
कुलदीप यादव ने जताई इंग्लैंड के लिए ना चुने जाने पर निराशा, लेकिन इस बात के लिए हैं उत्साहित

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव (kuldeep yadav) का क्रिकेट करियर बीते कुछ साल में काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. कई बार टीम में शामिल करने के बाद उन्हें प्लेइंग 11 में नजरअंदाज किया जाता है. तो कई बार उन्हें टीम में चुनने के काबिल ही नहीं समझा जाता. इसका गहरा असर अब गेंदबाज पर भी पड़ने लगा है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जब उन्होंने क्रिकेट की शुरूआत की थी तब उनका करियर काफी ऊंचाईयों पर था. लेकिन, बीते कुछ वक्त से उनमें वो प्रतिभा कहीं गायब होती नजर आ रही है जिसके लिए वो मशहूर थे. इसी बीच उन्होंने ये खुलासा किया है कि, किस बल्लेबाज के सामने उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा.

किस बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करना मुश्किल?

kuldeep yadav

दरअसल टीम इंडिया में कुलदीप यादव (kuldeep yadav) को खेलने के काफी कम ही मौके दिए जाते हैं. ऐसे में खिलाड़ी का मानना है कि, लगातार नजरअंदाज किए जाने की वजह से उनकी लय और आत्मविश्वास दोनों में कमी आई है. हालांकि उन्हें यकीन है कि कड़ी मेहनत करके वो दोबारा अपनी जगह टीम में पक्की कर सकते हैं.

हाल ही में 'क्रिकट्रैकर' के साथ हुए एक इंटरव्यू में जब उनसे ये सवाल किया गया कि, उन्हें किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में ज्यादा मुश्किल हुई? इसका जवाब अपने अंदाज में देते हुए उन्होंने कहा कि,

"मुझे लगता है कि हर बल्लेबाज अच्छा होता है, जब वो फॉर्म में होता है. ऐसे में किसी भी एक बल्लेबाज के खिलाफ मुश्किल जैसी बात नहीं है".

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में किया डेब्यू

publive-image

26 साल के हो चुके चाइनामैन ने जब अपने करियर की शुरूआत की थी, जब उन्होंने टीम इंडिया के तीनों प्रारूपों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे. साल 2017 में पहली बार उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने भारत की तरफ से एकदिवसीय प्रारूप में डेब्यू करने का मौका दिया गया.

इंटरव्यू के दौरान कुलदीप यादव (kuldeep yadav) ने अपने कुल पुराने क्रिकेट यादों को ताजा करते हुए टेस्ट में लिए गए पहले विकेट का जिक्र किया. जो उनके लिए आज भी सबसे ज्यादा खास है. यूं तो चाइनामैन ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया है. लेकिन, ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David warner) का लिया हुआ विकेट उनके लिए कई मायनों में खास रखता है.

वॉर्नर का विकेट लेना मेरे लिए सबसे खास पल था

publive-image

इस बारे में जिक्र करते हुए कुलदीप यादव (kuldeep yadav) ने कहा कि, डेब्यू कैप हासिल करना और फिर पहला विकेट लेना हमेशा एक अलग एहसास होता है. मेरे लिए भी ये पल बेहद खास था और मैं काफी खुश भी था. उन्होंने कहा कि,

"आप उस गेंद को देखें तो वो फ्लिपर थी. वॉर्नर को मैंने फ्लाइटेड गेंद डालकर उन्हें जाल में फासने के लिए योजना बनाई थी. मुझे पता था कि वो एलबीडब्ल्यू या विकेट के पीछे कैच आउट हो सकते हैं. लेकिन, गेंद सीधे अजिंक्य रहाणे के पास गई. मेरे लिए ये खास पल था".

कुलदीप यादव भारतीय क्रिकेट टीम डेविड वॉर्नर