IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप हुआ रोहित शर्मा के तुरुप का इक्का, तीसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय

Published - 06 Feb 2024, 10:24 AM

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप हुआ Rohit Sharma के तुरुप का इक्का, तीसरे टेस्ट से पत्ता कटना तय

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल के महीनों में एक खिलाड़ी पर काफी भरोसा जताते हुए दिखे हैं. उन्होंने इस खिलाड़ी को एशिया कप और विश्व कप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट में मौका दिया जहां इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्कि देश के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान के तरुप का ये इक्का सफल साबित नहीं हुआ है.

Rohit Sharma के भरोसे पर खड़ा नहीं उतरा ये खिलाड़ी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम को हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 28 रन से हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंजर्ड हो गए जो भारतीय गेंदबाजी के लिए बड़ा झटका था. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दूसरे टेस्ट में जडेजा की जगह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग XI में लेकर आए लेकिन कुलदीप अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके.

ऐसा रहा प्रदर्शन

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

विशाखापत्तनम की पिच को स्पिन गेंदबाजों के अनुकूल माना जा रहा था. यही वजह रही कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग XI में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को लेकर आए लेकिन बाएं हाथ के इस करिश्माई स्पिनर का प्रदर्शन उम्मीद के अनरुप नहीं रहा. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जहां 9 विकेट ले उड़े वहीं स्पिनर्स के अनुकूल मानी जा रही पिच पर कुलदीप सिर्फ 4 विकेट ले पाए.

अश्विन और जडेजा की वजह से धीमा पड़ा करियर

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में बतौर स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जगह टीम इंडिया में तय है. ये दोनों बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी सक्षम हैं. इसी वजह से लंबे समय से टेस्ट फॉर्मेट में किसी तीसरे स्पिनर को बहुत कम अवसर मिले हैं. इन्हीं स्पिनर्स में से एक कुलदीप (Kuldeep Yadav) भी हैं.

कुलदीप ने 2017 में टेस्ट करियर का आगाज किया था और पिछले 7 साल में सिर्फ 9 टेस्ट खेल सके हैं जिसमें उनके नाम 38 विकेट हैं. अगर उन्हें पर्याप्त मौके मिले होते तो ये आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते थे. देखना होगा कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जडेजा की वापसी के बाद उन्हें प्लेइंग XI में बरकरार रखते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, एकसाथ ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- भारतीय पिच पर उठ रहे सवालों पर भड़के राहुल द्रविड़, गांगुली समेत इन आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Tagged:

Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav