विराट से लेकर हार्दिक तक, कोई नहीं इस खिलाड़ी को मौका देने को राजी, बेंच पर बैठे बर्बाद हो गया करियर
Published - 11 Jan 2023, 12:43 PM

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस सीरीज 1-0 से अजय बढ़त बना ली है. लेकिन पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा ने मैच विनर खिलाड़ी प्लेइंग-11 में शमिल नहीं किया. यह पहली बार नहीं जब इस खिलाड़ी नजरअंदाज किया गया. इससे पहले विराट-हार्दिक की कप्तानी में भी यह खिलाड़ी पानी पिलाता हुआ नजर आया. चलिए जानते हैं उस धुरधंर खिलाड़ी के बारे में...
इस खिलाड़ी नहीं मिल रही प्लेइंग-11 में जगह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/12/Kuldeep-Yadav-1024x512.jpg)
जब विकेट टेकिंग गेंदबाज की बात की जाती है तो चाइनामैन के नाम से मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नमा सबसे ऊपर आता है. उन्होंने टीम के लिए अहम मौके पर विकेट लिए हैं. लेकिन इन दिनों पर स्क्वाड में तो शामिल किया जा जाता है, लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया जाता.
ऐसी ही कुछ श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में कुलदीप को नहीं खिलाया गया और वह बेंच गर्म करते हुए नजर आए. बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे मैचों में की सीरीज में शुरूआती दो मुकाबले में बाहर रखा. जबकि 3 मैच में उन्हें प्लेइंग-11 का में शामिल किया. वहीं पहले टेस्ट मैच में दोनों पारियों में 13 विकेट
Kuldeep Yadav को विराट से लेकर हार्दिक की कप्तानी में किया गया नजरअंदाज
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने साल 2017 में विराट कोहली की कप्तानी में डेब्यू किया था. लेकिन उनकी कप्तानी में इस टैलेंटिड खिलाड़ी बहुत ही कम मौके पर टीम में शामिल किया.
न्यूजलैंड दौरे पर शिखर धवन को 3 वनडे मैचों के लिए कप्तान बनाया गया था. लेकिन गब्बर ने भी उन्हें एक मैच खिलाने के लायक नहीं समझा. जबकि टी20 में न्यूजलैंड के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाना था.
उन्होंने भी इस खिलाड़ी को एक पूरे दौरे पर टूरिस्ट बनाकर रखा. बता दें कि कुलदीप नें अभी तक टीम इंडिया के लिए 73 वनडे खेले हैं. जिसमें 119 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि 25 टी20 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें 44 विकेट चटकाने में सफल रहे.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर