Vivrant Sharma - Jay Shah - Hardik Pandya

रणजी ट्रॉफी इलाइट ग्रुप-डी में जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच रोमांचक जंग जारी है। इस मुकाबले में आईपीएल ऑक्शन में छाए रहे ओपनर ऑलराउंडर खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने कमाल की बल्लेबाजी कर खेल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। आईपीएल की शुरूआत इस साल मार्च के अंत में होने जा रही है।

इससे पहले इस खतरनाक हरफनमौला खिलाड़ी ने पंजाब के खिलाफ बल्ले से तबाही मचा कर रख दी है। उनकी पारी की बदौलत जम्मू-कश्मीर की टीम एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची। लेकिन, इसी बीच इस खतरनाक ऑलराउंडर खिलाड़ी के धमाकेदार प्रदर्शन से भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की जगह खतरे में आ गई है।

Vivrant Sharma ने रणजी में बल्ले से मचाई तबाही

Vivrant Sharma IPL Auction 2023: जम्मू का लड़का.. IPL में बना करोड़पति... जानिए कौन है ये छुपा रुस्तम विवरांत शर्मा - Who is Vivrant Sharma IPL Auction 2023 sunrisers hyderabad SRH Team

जम्मू-कश्मीर और पंजाब के बीच कांटे की जंग का दूसरा दिन खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने कमाल की बल्लेबाजी कर विपक्षी टीम के गेंदबाजो के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने क्रीज पर आते ही मैदान के चारो तरफ शॉ खेलना शुरू किया। यहीं नहीं उन्होंने पारी को संभालते हुए 45 गेंदो में 41 रनों की विस्फोटक बल्लेबाजी की।

उनकी इस पारी में बेहतरीन 8 चौके शामिल रहे। विव्रांत ने लिस्ट ए में 14 मुकाबले खेले है। इस दौरान उनके बल्ले से 519 रन निकले है। वहीं उन्हों ने 3 अर्शतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है। इसी बीच उनका सर्वाधिक स्कोर 156 का रहा है। इस खिलाड़ी की बेहतरीन पारी के बाद हार्दिक पांड्या की जगह पर खतरा मंडरा रहा है।

हार्दिक श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मुकाबले और पहले एकदिवसीय मुकाबले में बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित रहे थे। वहीं जब गेंदबाजी करने की बारी आई तो उन्होंने ओवर कॉन्फिडेंस के साथ गेंदबाजी की। वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाजो ने उनकी जमकर धुनाई की।

Vivrant Sharma पर हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन में खेला दांव

Vivrant Sharma ने नीलामी में जीता फ्रेंचाजियों का दिल, ऑक्शन में बने मालामाल

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) को खरीदने के लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी में होड़ मची हुई थी। उनका बेस प्राइज 20 लाख का रखा गया था। लेकिन, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन पर 2.6 करोंड रूपये की मोटी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया। उन्होंने पिछले साल 2022 में घरेलू लीग में कमाल का प्रदर्शन किया था। वह बल्ले और गेंदो दोनो से ही शानदार प्रदर्शन करने के लिए जाने जाते है।