धर्मशाला में कुलदीप यादव का धमाल, 140 साल के क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
Published - 07 Mar 2024, 11:03 AM | Updated - 24 Jul 2025, 01:47 AM

Kuldeep Yadav: धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले दिन ही 218 रनों पर सरेंडर कर दिया. इस दौरान भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) अपनी फिरकी का जादू दिखाया और 5 विकेट लेकर इंग्लैंड को दूसरे सेशन में ही बैक फुट पर धकेल दिया. इसी के साथ कुलदीप ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह 140 साल के क्रिकेट इतिहास यह करिश्मा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
Kuldeep Yadav ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार खोला पंजा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/kuldeep-yadav-1024x682.webp)
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) लगातार लाल बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी फिरकी का जादू दिखाया है. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को यादव को खेलमें काफी परेशानियाों का सामना करना पड़ रहा है. पाचवें टेस्ट में कुलदीप ने 15 ओवरों में 72 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. कुलदीप ने बेन डकेट, ओली पोप, जैक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में चौथा फाइव विकेट हॉल है.
सबसे तेज किया ये कारनामा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Kuldeep-Yadav-3-1-1024x538.jpg)
इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के साथ ही कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.कुलदीप पिछले 140 सालों में सबसे कम गेंदें फेंककर 50 विकेट लेने वालों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं. कुलदीप ने यह करिश्मा 1871 गेंदें फेंककर अपने नाम किया है. बता दे कि खबर लिए जाने तक 21 पारियों में 51 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. कुलदीप इस सीरीज में अभी तक 7 पारियों में 17 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अभी पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी बाकी. जिसमें कुलदीप यादव अपने स्कोरकार्ड में ओर विकेट जोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़े: इन 3 खिलाड़ियों की वजह से आर अश्विन ने पूरे किए 500 से ज्यादा विकेट, नाम सुन रोहित शर्मा को लगेगी मिर्ची
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर