मैदान पर अपनी गेंदबाजी से राजस्थान को मैच जिता रहे थे कुलदीप, पिता सेलून में कर रहे थे काम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kuldeep Sen

IPL 2022: राजस्थान के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की. उनकी बॉलिंग की चारों तरफ चर्चा हो रही है. कुलदीप सेन की गेंदबाजी के सामने लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस के लिए 15 रन बनाने भारी पड़ गए. उनके डेब्यू मैच की जमकर तारीफ हो रही है. एक तरफ जहां बेटा आईपीएल में अपनी कामयाबी के झंड़े गाड़ रहा था. वहीं दूसरी तरफ उनके पिता नाई की दुकान पर काम कर रहे थे.

डेब्यू मैच में Kuldeep Sen ने गाड़े कामयाबी के झंड़े

Kuldeep Sen IPL 2022: Kuldeep Sen

आईपीएल का पहला मैच खेल कर राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) सुर्खियों में हैं. कुलदीप सेन की धारदार गेंदबाजी के दम पर राजस्थान को 3 रनों से जीत मिली. उन्होंने अपने आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को 15 रन बनाने नहीं दिये और अपनी बॉलिंग के दम पर टीम को अंत में जीत दिलाई.

हर कोई रातों-रात स्टार बने कुलदीप सेन के बारे में जानना चाहता है. जिन्हें कप्तान संजू सैमसन ने प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया और मैच का अखिरी ओवर इस खिलाड़ी को देकर मनोबल बढ़ाया.

कौन हैं कुलदीप सेन?

Kuldeep Sen Kuldeep Sen

कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने डेब्यू मैच में राजस्थान को जीत दिलाई और वह रातों रात हीरो बन गए. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि कुलदीप सेन कौन हैं? जिसने अपने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की. बता दें कि, कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर से आते हैं. कुलदीप साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता रामपाल सेन परिवार के घर का खर्च चलाने के लिए एक छोटा सा सैलून चलाते हैं.

मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दांवा किया जा रहा कि उनके पिता अपने बेटे को आईपीएल 2022 में डेब्यू मैच देखने के लिए सैलून में ही रुके थे. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने का शौक था. एकेडमी में फीस देने के लिए भी इस खिलाड़ी के पास पैसे नहीं हुआ करते थे.

लेकिन, उनकी लगन और मेहनत देखने के बाद एकेडमी मालिक ने उनकी फीस माफ कर दी. वहीं इस खिलाड़ी के फर्स्ट क्लास डेब्यू पर नजर डाली जाए, तो उन्होंने साल 2018 में काफी प्रभावित किया था. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह खिलाड़ी पंजाब के खिलाफ 5 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुका है.

RR vs LSG 2022 Kuldeep Sen