सैलून चलाने वाले के बेटे पर Rohit Sharma ने जताया भरोसा, बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए खेलने का सपना किया पूरा∼
भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शेरे बंग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी प्लेइंग-11 में सैलून चलाने वाले के बेटे पर भी भरोसा जताया है. इस युवा खिलाड़ी को काफी लंबे समय से नीली जर्सी में खेलने का इंतजार कर था. जिसे हिटमैन ने पूरा कर दिया है.
बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया के लिए खेलने का उनका सपना पूरा हो गया है. जी हां हम यहां बात कर रहे हैं. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) की. जिन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी ठोकी थी. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी ज्यादा संघर्षों का सामना करना पड़ा.
सैलून चलाने वाले के बेटे को रोहित शर्मा ने दिया मौका
हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह एक दिन अपने देश की नेशनल टीम के लिए खेले. अगर वह दिन उसके जीवन में आ जाए तो वह किसी सपने से कम नहीं होगा. जी हां तेज गेंदबाज कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) का सपना बांग्लादेश दौरे पर पूरा हो गया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुद कुलदीप सेन को डेब्यू कैप थमाई. इस दौरान टीम हडल में खडे़ साथी खिलाड़ियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया और गले मिलकर इस नई शुरूआत की बधाई भी दी.
Kuldeep Sen के पिता चलाते हैं सैलून
कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने अपने डेब्यू मैच में राजस्थान को जीत दिलाई और वह रातों रात हीरो बन गए. हर कोई उनके बारे में जानना चाहता है कि कुलदीप सेन कौन हैं? जिसने अपने पहले मैच में कमाल की गेंदबाजी की. बता दें कि, कुलदीप सेन मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर से आते हैं. कुलदीप साधारण परिवार से आते हैं और उनके पिता रामपाल सेन परिवार के घर का खर्च चलाने के लिए एक छोटा सा सैलून चलाते हैं.
एकेडमी में फीस देने के लिए नहीं थे पैसे
एक मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे के लिए क्रिकेटर बनना लोहे के चने चबाने से कम नहीं होता है. लेकिन कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) ने बचपन से ही क्रिकेटर बनने का सपना देख लिया था और उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए किसी भी समस्या को आड़े नहीं आने दिया.
सेन घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिए आईपीएल में खेलने का मौका मिला. मीडिया रिपोर्ट में ऐसा दांवा किया जा रहा कि उनके पिता अपने बेटे को आईपीएल 2022 में डेब्यू मैच देखने के लिए सैलून में ही रुके थे. कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को छोटी उम्र में ही क्रिकेट खेलने का शौक था. एकेडमी में फीस देने के लिए भी इस खिलाड़ी के पास पैसे नहीं हुआ करते थे.
अब बेटा टीम इंडिया में मचाएंगे तहलका
अब कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) को कड़ी मेहनत के बाद मैदान पर नीली जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलता हुए देखा जाएगा. वह इस अवसर को दोनों हाथ से लूटना चाहेंगे. उन्होंने आईपीएल में जिस तरह से गेंदबाजी की है. अगर वह उसी ढंग से अपनी लाइन लैंथ को बनाए रखते हैं तो कुलदीप भविष्य में टीम इंडिया के मैन गेंदबाज बन सकते हैं. ऐसे में उन्हें अपने इस पहले मैच में शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और खींचना होगा.
यह भी पढ़ें: BAN vs IND: टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी बांग्लादेश, ऋषभ पंत हुए प्लेइंग-XI से बाहर, तूफ़ानी गेंदबाज का हुआ डेब्यू