6,6,6,6,4,4,4,4.... हमेशा ट्रोल होने वाले केएस भरत का रणजी में कोहराम, 308 रन का जड़ा तूफानी तिहरा शतक

Published - 10 Sep 2025, 05:18 PM | Updated - 10 Sep 2025, 05:32 PM

KS Bharat

KS Bharat : रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीज़न में आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के.एस. भरत (KS Bharat) ने ऐसा धमाका कर दिया है, जिसकी गूंज पूरे भारतीय क्रिकेट में सुनाई दे रही है। अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले भरत ने गोवा के खिलाफ खेलते हुए शानदार अंदाज में 308 रन की तिहरी शतकीय पारी खेल डाली।

उनकी यह इनिंग्स न सिर्फ आंध्र के लिए मैच विजेता साबित हुई, बल्कि घरेलू क्रिकेट इतिहास में भी सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गई।

भरत ने जड़ा शानदार तिहरा शतक

यह बात हैं 6 फरवरी 2015 के रणजी ट्रॉफी मैच की जब ओंगोल के सी.एस.आर. शर्मा कॉलेज मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भरत (KS Bharat) ने अपनी बल्लेबाज़ी से विरोधी गेंदबाजों की एक-एक गेंद को निशाना बनाया। उन्होंने सिर्फ 311 गेंदों पर 308 रन बनाए, जिसमें 38 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हर शॉट में आक्रामकता और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

आंध्र की पहली पारी में रनों का पहाड़

आंध्र ने अपनी पहली पारी में 548/5 पर घोषित की, जिसमें भरत (KS Bharat) के 308 रन और मुरुमुल्ला श्रीराम के 144 रन शामिल रहे। दोनों के बीच हुई शानदार साझेदारी ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। भरत के बल्ले से निकली यह पारी विपक्ष के लिए मनोवैज्ञानिक दबाव भी बन गई, जिससे मैच का नतीजा लगभग तय हो गया था।

गोवा की दो बार की नाकामी, आंध्र के नाम आसान जीत

इसके जवाब में गोवा की टीम पहली पारी में केवल 198 रन पर ढेर हो गई। फॉलो-ऑन खेलने उतरी मेहमान टीम दूसरी पारी में भी संघर्ष करती नजर आई और 214 रन ही बना सकी। नतीजा यह रहा कि आंध्र ने यह मुकाबला एक पारी और 136 रन से अपने नाम किया। भरत के बल्ले से शानदार प्रदर्शन और कीपिंग में आठ कैच लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

रणजी इतिहास में दर्ज हुआ विकेटकीपर का अनोखा रिकॉर्ड

भरत की यह पारी कई मायनों में ऐतिहासिक रही। वे रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाने वाले पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ बने। केवल 21 साल की उम्र में इस तरह का कारनामा करना उनके टैलेंट और जुझारूपन को दर्शाता है। रणजी ट्रॉफी के रिकॉर्ड बुक में उनका नाम अब हमेशा इस उपलब्धि के साथ जुड़ा रहेगा।

ट्रोल्स को बल्ले से दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल किए जाने वाले भरत (KS Bharat) ने इस इनिंग्स से आलोचकों को सीधा जवाब दिया। जो लोग उनके चयन और प्रदर्शन पर सवाल उठाते थे, उनके लिए यह 308 रन का शतक किसी चुप्पी से कम नहीं था। बल्ले से मिला यह जवाब अब लंबे समय तक चर्चाओं में रहेगा।

ये भी पढ़े : 6,6,6,6,4,4,4..’, रणजी खेलने पहुंचे रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी, मात्र इतने गेंदों में ठोक डाला 309 रन का तिहरा शतक

KS Bharat के आईपीएल करियर पर एक नज़र

रणजी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद भरत (KS Bharat) का सफर IPL तक पहुंचा। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए की उसके बाद साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने , साल 2023 और 2024 में क्रमश : गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे।

उन्होंने आईपीएल में 10 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 199 रन बनाए हैं और उनका औसत लगभग 28.4 और स्ट्राइक रेट 122.09 रहा है। उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 78 हैं।

2021 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक ऐसा मैच खत्म किया जिसे फैंस आज भी याद करते हैं। उन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई थी और तुरंत सुर्खियों में छा गए थे।

KS Bharat के इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र

वही उनके इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो भरत (KS Bharat) को साल 2023 में भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था। ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के चलते टीम से बाहर हो गए थे , जिसके कारण भरत को टेस्ट टीम में जगह मिली।

उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेला था । उन्होंने सात टेस्ट मैचों में 20.09 के औसत से 221 रन बनाए , जिसमे उनका हाईएस्ट स्कोर 44 रन था।

सिर्फ रणजी खिलाड़ी बनकर रह गया भारत का दूसरा बुमराह, कोच गंभीर ने कभी नहीं कराया टीम इंडिया में डेब्यू

Tagged:

indian cricket team RCB Ranji trophy KS Bharat

KS Bharat (के.एस. भरत) आंध्र प्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2015 में गोवा के खिलाफ 308 रन की तिहरी शतकीय पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं।

KS Bharat ने साल 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था।