KS Bharat: सैयद मुश्ताक ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 15 दिसंबर को खेला गया. मुंबई की टीम मध्य प्रदेश को हराकर चैपियन बनीं. इस टूर्नामेंट में कई भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखवे को मिला. केएस भरत (KS Bharat) समेत कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार बैटिंग कर टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा खटखटा दिया है.
भरत ने इस घरेलू टूर्नामेंट में अपनी क्लास दिखाई और सभी को हैरत में डाल दिया. उन्होंने जबरदस्त बैटिंग करते हुए 43 चौके 8 छक्के की मद्द से 307 ठोक दिए. इसी के साख वह खास क्लब में भी शामिल हो गए.
KS Bharat ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बनाए 307 रन
![KS Bharat ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में बनाए 307 रन](https://img-cdn.thepublive.com/filters:format(webp)/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/18/YX4EHPS1xBUqFnlRW58v.png)
केएस भरत (KS Bharat ने घरेलू टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी की है. इस टूर्नामेंट में उनका रूद्र रूप देखने को मिला. उन्होंने आक्रमक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की परखच्चे उड़ा दिए. उनके बल्ले से एक बाद एक धमाकेदार पारी देखने को मिली. बता दें कि केएस भरत ने 7 मैचों की 7 पारियों में 76.75 की औसत से 307 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 43 चौके 8 छक्के भी देखने को मिले. इतना ही भरत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में 11वें पायदान पर रहे.
शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
केएस भरत (KS Bharat) ने पिछले 10 महीनों से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला है. उन्होंने इस साल अपना आखिरी मुकाबले इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था. उसके बाद उन्हें बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में नहीं चुना.
लेकिन, केएस भरत ने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाज खटखटा दिया है. चयनकर्ता उन्हें आगामी टेस्ट सीरीज में वापसी का चांस दें सकते हैं.
केएस भरत का कुछ ऐसा रहा है करियर
केएस भरत को वनडे और टी20 में अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. हालांकि उन्होंने पिछले साल नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में प्रर्दापण किया था. भरत ने अभी तक भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 12 पारियों में 20.09 की औसत से 221 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से कोई अर्धशतकीय पारी भी देखने को नहीं मिली. जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गयाय
यह भी पढ़े: गाबा टेस्ट खेल रहे रवींद्र जडेजा का कोहराम, 175 रन की खेली ऐतिहासिक पारी, चौके-छक्के की नहीं कर पाएंगे गिनती