कानपुर टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की शुरूआत के साथ ही साहा की जगह केएस भरत (KS Bharat) को विकेटकीपिंग के तौर पर देखा गया. इस दौरान ऐसी खबरें सामने आई कि खेल शुरू होने के सिर्फ चंद मिनट पहले ही रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने टीम मैनेजमेंट को गर्दन में जकड़न की शिकायत की थी. इसे बाद किसी तरह से उनके बैकअप के तौर पर टीम में चुने गए दूसरे विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को सब्सिट्यूट के तौर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उतारा गया. इसी मामले को लेकर इस युवा विकेटकीपर ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
साहा की जगह पर मिले मौके का विकेटकीपर ने उठाया फायदा
दरअसल पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साहा की जगह उन्होंने शानदार विकेटकीपिंग की. पिच पर उछाल थी और इस परिस्थिति में उन्होंने 85.3 ओवर विकेटकीपिंग करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और दो बहुत ही बेहतरीन कैच भी लपके. इसके साथ ही उन्होंने स्टंपिंग के लिए शानदार रिफलेक्स भी दिखाए जो असमान उछाल की वजह से गलत भी हो सकते थे. विकेट के पीछे श्रीकर भरत (KS Bharat) की काबिलियत बंगाल के 37 साल के विकेटकीपर की नींद उड़ाने के लिए काफी है.
इससे भी खराब जो सबसे बड़ी समस्या हुई वो गलत वक्त पर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का चोटिल होना भी रहा है जो उनके खिलाफ फैसले लेने पर मजबूर रहा है. पहली इनिंग में उनकी बल्लेबाजी भी कुछ खास अच्छी नहीं रही थी. खासकर ऋषभ पंत के टीम में आने के बाद से उनका टेस्ट प्रारूप में बल्लेबाजी प्रदर्शन लगातार खराब रहा है.
विकेटकीपिंग की तैयारी के लिए भरत को मिले थे सिर्फ 12 मिनट
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद केएस भरत (KS Bharat) ने बीसीसीआई टीवी पर आर अश्विन और अक्षर पटेल (Axar Patel) के साथ हुई बातचीत में खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास मैच के लिए तैयार होने के लिए सिर्फ 12 मिनट ही थे. इस बारे में उन्होंने कहा,
“आम तौर पर मैं अपनी सुबह की दिनचर्या कर रहा था और फिर सपोर्ट स्टाफ ने मुझे तैयार होने के लिए कहा. मैच के लिए तैयार होने के लिए मेरे पास सिर्फ 12 मिनट बचे थे.”
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल 2021 में डेब्यू करने वाले आंध्र प्रदेश के इस विकेटकीपर ने टेस्ट मैच के तीसरे दिन विल यंग का शानदार लो कैच पकड़कर न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी को तोड़ने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. इस कैच के बारे में उन्होंने कहा,
"मुझे पता था कि गेंद नीची रह रही थी. इसलिए मैं लगातार विकेटकीपिंग के दौरान बदलाव करता रहा".
10 मिनट पहले टीम के लिए तैयारी करना आसान नहीं- अक्षर
बीते 3 सालों से इंडिया- ए टीम का हिस्सा रहे 28 साल केएस भरत (KS Bharat) के प्रदर्शन के बारे में जब तीसरे दिन के हीरो रहे अक्षर पटेल से पूछा गया तो उन्होंने कहा,
"यह आसान नहीं है जब आप अंतिम 11 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हों और फिर अचानक से आपको खेलने के लिए कह दिया जाए."
इस सिलसिले में अक्षर पटेल ने आगे कहा,
"साहा भाई की गर्दन में जकड़न थी और वह (भरत) अभ्यास और वार्मअप कर रहा था और मैच शुरू होने से 10 मिनट पहले ही उसे मैच में खेलने के लिए कहा गया. यह आसान नहीं है. लेकिन, जैसा कि आपने देखा, उसने कैसे गेंद संभाली और कैसे कैच लपके और स्टंपिंग की. वह आने वाले दिनों में बेहतर ही होगा."
Special: @ashwinravi99 takes centre stage to interview Mr. Fifer @akshar2026 & Super sub @KonaBharat. 👏
— BCCI (@BCCI) November 27, 2021
You don't want to miss this rendezvous with the #TeamIndia trio after Day 3 of the Kanpur Test. 👌- By @28anand
Full interview 🎥 ⬇️ #INDvNZ @Paytm https://t.co/KAycXfmiJG pic.twitter.com/jZcAmU41Nf