Krunal Pandya का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, दीपक हुड्डा के सिलेक्शन से मामला जोड़कर फैंस ने लिए जमकर मजे
Published - 27 Jan 2022, 08:27 AM

टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के ट्विटर अकाउंट से कई अलग-अलग तरह के ट्वीट आ चुके हैं. जिसे देख ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है जैसे उनका अकाउंट हैक हो गया है. गुरुवार की सुबह से उनके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कई हैरान करने वाले ट्वीट्स किए गए. जिसे फैंस अब दीपक हुड्डा से जोड़कर देख रहे हैं. साथ ही क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को ट्रोल भी कर रहे हैं. क्या है पूरा मामला बताते हैं आपको इस रिपोर्ट में...
क्या इस ऑलराउंडर का अकाउंट हो गया है हैक?
दरअसल बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने बुधवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है. जिसमें दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को भी जगह मिली है. ऐसे में गुरूवार को ऑलराउंडर के अकाउंट से इस तरह के ट्वीट आना फैंस को रास नहीं आ रहा है. इसलिए यूजर्स इन ट्वीट्स को हुड्डा से जोड़ रहे हैं. यूं तो दोनों के बीच हुई लड़ाई किसी से नहीं छिपी है.
दोनों सार्वजनिक तौर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते हुए देखे गए हैं. हुड्डा ने क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) पर कई तरह के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने उनकी कप्तानी में खेलने से तो मना कर ही दिया था. इसके बाद उन्होंने ऑफिशियल तौर पर उस टीम को भी छोड़ दिया था. ऐसे उन मामलों को याद करते हुए फैन्स ने ऑलराउंडर के ट्विटर अकाउंट से हुए भद्दे ट्वीट्स को दीपक के सिलेक्शन से जोड़ दिया है.
फैंस ने कुछ इस तरह किया भारतीय ऑलराउंडर को ट्रोल
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में दोनों ही पंड्या भाईयों का चयन नहीं हुआ है. इसलिए फैंस निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. एक फैन ने मजे लेते हुए ट्विटर पर लिखा कि दीपक हुड्डा के टीम इंडिया में शामिल होते ही क्रुणाल का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया. वहीं कुछ ने तो ऐसे भी कमेंट्स किए कि वो पीकर ट्वीट्स कर रहे हैं और बाद में कह देंगे कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया था.
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को लेकर फैंस लगातार ट्वीट पर ट्वी करने में लगे हैं. बता दें कि रोहित शर्मा की वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान के तौर पर वापसी हो चुकी है. उनकी मेजबानी में कई नए चेहरों को भी मौका मिला है. जिसमें रवि बिश्नोई का भी नाम शामिल है. लेकिन, हार्दिक पंड्या को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में नहीं शामिल किया है.
Krunal Pandya drunk tweeting after yesterday's selections, fir bolega account was hacked.
— Mayank (@ImMayankB) January 27, 2022
https://twitter.com/th3r2pyy/status/1486525400184287237?s=20
Krunal Pandya's account got hacked after Hooda got India call up 😂😂😂😭
— Rohan (@Rohantweetss) January 27, 2022