New Update
Krunal Pandya: लखनऊ सुपर जाइनट्स के खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या अक्सर मैदान पर अपने खराब रवैये के कारण सुर्खियों में रहते हैं. उनके और दीपक हुड्डा के बीच मैदान में हुई झड़प के बारे में तो सभी जानते हैं. दीपक ने उन पर दुर्व्यवहार करने और उनका करियर बर्बाद करने का भी आरोप लगाया था. लेकिन अब दोनों के बीच सुलह हो गई है.
इसी कड़ी में अब आरसीबी के स्टार खिलाड़ी ने भी अप्रत्यक्ष रूप से क्रुणाल पर ऐसा ही आरोप लगाया है. खिलाड़ी ने पंड्या पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें बिना बताए टीम से बाहर कर किसी और को मौका दिया था. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला और कौन है ये खिलाड़ी.
Krunal Pandya ने दिखाई दादागिरी
- आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में आरसीसी के लिए स्वप्निल सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है, जब से वह टीम में आए हैं तब से आरसीबी एक भी मैच नहीं हारी है.
- दरअसल, वह प्लेऑफ में भी पहुंच चुकी है. यानी वो आरसीबी के लकी चार्म हैं.
- इस बीच बेंगलुरु टीम ने अपने खिलाड़ी के सफर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें स्वप्निल ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर के बारे में खुलासा किया.
- जब वह बड़ोद टीम के लिए खेले तो तत्कालीन कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya ) ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया
स्वप्निल ने खुद किया बड़ा खुलासा
- स्वप्निल ने कहा, "मैंने 2016-2017 में दलीप ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेला और बड़ौदा के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और काफी विकेट भी लिए. मैं उस समय घरेलू क्रिकेट में टॉप-2 या टॉप-3 ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल रहा होऊँगा. 2019 के घरेलू सर्किट में उसके बाद COVID-19 महामारी शुरू हुई और कुछ समय बाद जब मैं बड़ौदा के तत्कालीन कप्तान क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya ) से मिला तो मुझे विश्वास था कि टीम में मेरी जगह पक्की है
- स्वप्निल ने आगे कहा कि- मैंने पंड्या से साफ तौर पर पूछा कि मैं भारत के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हूं तो मेरी टीम में जगह क्यों नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी जगह एक युवा खिलाड़ी को दे दी गई है. मैंने परिस्थितियों को स्वीकार किया और आगे बढ़ा”
इरफ़ान पठान की वजह से मिली नई टीम!
- हालांकि, बाद में स्वप्निल सिंह इरफान पठान की मदद से उत्तराखंड टीम में शामिल हो गए.
- उन्होंने बताया कि अगर वह बड़ौदा टीम में रहते तो उनका करियर वहीं खत्म हो जाता.
- लेकिन वह बाल-बाल बच गये. गौरतलब है कि आरसीबी से पहले स्वप्निल क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya ) की टीम एलएसजी में थे.
- लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. वह वहां सिर्फ नेट गेंदबाज के तौर पर जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें : KKR के खिलाफ 55 रन की पारी खेलने का राहुल त्रिपाठी को मिला ईनाम, इस सीरीज के दौरे पर मिली टीम इंडिया में जगह!