Krunal Pandya: साउदी अरब के जेद्दा में चल रही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए फ्रेंचाईजियां पैसे लुटाती नजर आई है। श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, जोस बटलर समेत तमाम खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीमों ने दिल खोलकर खर्चा किया। इस बीच भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को खरीदने में दो टीमों ने रुचि दिखाई। RCB ने उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए बड़ा दांव खेला। आइए जानते हैं कि बैंगलुरु ने कितनी रकम चुकाकर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को आईपीएल 2025 के लिए खरीदा?
क्रुणाल पंड्या को खरीदने के लिए 2 टीमों ने दिखाई दिलचस्पी
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) को खरीदने के लिए बीडींग वॉर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने शुरू की, जिसमें राजस्थान रॉयल्स भी जुड़ गई। दोनों टीमों के बीच उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए लंबी जंग चली। लेकिन अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 5.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर क्रुणाल पंड्या को खरीद लिया। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनके लिए राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने में कोई रुचि नहीं दिलाई।
क्रुणाल पंड्या पर RCB ने लगाई बोली
आईपीएल 2024 में भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे थे। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस द्वारा रिलीज कर देने के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रुपए देकर टीम में जोड़ा था। हालांकि, वह टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतर पाने में नाकाम रहे। बलेनजी और गेंदबाजी दोनों में उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को निराश किया, जिसके चलते क्रुणाल पंड्या लखनऊ सुपर जायंट्स में जगह बनाए रखने में नाकाम रहे। 33 वर्षीय खिलाड़ी का आईपीएल करियर बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है।
इन टीमों का रह चुके हैं हिस्सा
क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए की थी। लेकिन वह अब तक इस मंच पर अपनी उपयोगिता साबित नहीं कर पाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 127 मैच खेले हैं, जिसमे उनके बल्ले से 111 पारियों में 1647 रन निकले। वहीं, बात की जाए गेंदबाजी की तो 117 पारियों में उनके नाम 76 विकेट दर्ज है।
फ्रेंचाइजी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
बेस प्राइस: 2 करोड़
ऑक्शन प्राइस: 5.75 करोड़
यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में किया बड़ा धमाका, तोड़ डाला इस दिग्गज खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड