पुजारा-रहाणे नहीं, बल्कि भारत से रवाना होगा Gautam Gambhir का ये 29 साल का लाडला, जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचने का आया फरमान

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ऑस्ट्रलियाई दौरे पर जल्द ही टीम इंडिया के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी को बुला सकते हैं। इस खिलाड़ी ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में...

author-image
CA Hindi Desk
New Update
gg

Gautam Gambhir: टीम इंडिया (Team India) के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत हो चुकी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी राइवलरी पहले मैच के साथ ही रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों टीमें पहले टेस्ट में बराबरी पर खड़ी हैं। इसी बीच भारतीय धरती से टीम इंडिया एक और खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया जाने की दावेदारी पेश कर दी है। एक ही पारी से इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को सोचने पर मजबूर कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी..

यह भी पढ़ेंः यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट में किया बड़ा धमाका, तोड़ डाला इस दिग्गज खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड

जल्द ही ऑस्ट्रेलिया रवाना होगा ये खिलाड़ी 

iyer

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar trophy) से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के न होने से फैंस ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)पर कई तरह के सवाल खड़े किए थे। भारतीय टीम जैसे ही ऑस्ट्रेलिया पहुंची तो कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस मैच इंजर्ड हुए। जिसके बाद ये दोनों दिग्गज रिप्लेसमेंट के लिए चर्चा में आए। हालांकि पुजारा-रहाणे तो ऑस्ट्रेलिया की टिकट कटाने से चूक गए लेकिन श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) इसके लिए अचानक ही सबसे आगे आकर खड़े हो गए हैं।

मुंबई के लिए खेली तूफानी पारी 

श्रेयस अय्यर इस समय घरेलू क्रिकेट में खेली गई तूफानी पारी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल वह मौजूदा समय में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy में)  मुंबई के लिए खेल रहे हैं। वह इस टीम के कप्तान भी हैं। गोव के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में अय्यर ने 57 गेंदों में 10 छक्के और 11 चौक्कों की मदद से 130 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम में वापसी के संकेत भी दे दिए हैं।

श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया बुला सकते हैं Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और श्रेयस अय्यर एक दूसरे के काफी करीबी है। दोनों ने मिलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) का चैंपियन बनाया था। वहीं अय्यर की फॉर्म को देखते हुए गंभीर उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर बुला सकते हैं। अगर कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो श्रेयस अय्यर इस समय बैकअप खिलाड़ी के तौर पर सबसे बेहतर विकल्प हैं। पिछली चार पारियों में अय्यर 1 दोहरा शतक 2 शतक ठोक चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः भारत में बैठे-बैठे इस खिलाड़ी ने गौतम गंभीर को दिखा दिया आईना, 57 गेंदों में ठोके 130 रन, जड़े 11 चौके-10 छक्के

ind vs aus Gautam Gambhir