VIDEO: NO-BOWL पर अंपायर से उलझ गए क्रुणाल पांड्या, बेईमानी करने पर हुए उतारू

Published - 26 May 2022, 06:09 AM

IPL 2022

लखनऊ सुपर जायंटस के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को मैदान पर काफी आक्रामक देखा जाता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. अक्सर उन्हें मैच के दौरान झगड़ते हुए देखा जाता है. ऐसा ही कुछ नजारा आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ देखने को मिला. जिसमें नो बॉल को लेकर क्रुणाल पांड्या अंपायर से बहस करते हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Krunal Pandya और अंपायर के बीच हुई नोकझोंक

https://twitter.com/Smash_Jaiswal/status/1529489220468936706

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ नो बॉल पर ऑनफील्ड अंपायर से बहस करते हुए नजर आए. क्रुणाल पांड्या अंपायर के फैसले से काफी नाराज दिखाई दिए. क्रुणाल को ऐसा लगा कि उनकी गेंद बल्लेबाज के कमर से ऊपर नहीं थी. इसलिए नो बॉल नहीं दी जानी चाहिए थी.

लखनऊ सुपर जायंटस के गेंदबाज चमीरा ने रजत पाटीदार को फुलटॉस गेंद फेंकी थी. बता दें कि, क्रुणाल पांड्या और कप्तान केएल राहुल 30 गज के घेरे के अंदर फील्डिंग कर रहे थे. वह अंपायर का नो बॉल का फैसला देखकर अंपायर के पास गए. नो बॉल को लेकर बहस करने लगे. दोनों खिलाड़ी अंपायर से यह समझने की कोशिश कर रहे थे कि अंपायर ने किस बुनियाद पर इस गेंद को नो बॉल करार दिया.

मामला मैदान पर ही सुलझा

Krunal Pandya
Krunal Pandya

यह नजारा आरसीबी की पारी के 12वें ओवर में देखने को मिला था. जिस वक्त आरसीबी की टीम अपने 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और अंपायर के बीच नो बॉल को लेकर काफी नोकझोंक देखने को मिली.

नतीजा यह रहा कि मामला मैदान पर ही निपट गया. केएल राहुल ने समझदारी दिखाते हुए बाकि खिलाड़ियों को समझाया की मैदान पर बखेड़ा खड़ा ना करें. इससे पहले देखा गया कि थी नो बाॉल को लेकर ऋषभ पंत ने बबाल मचा दिया था. जिसके लिए उनके साथी खिलाड़ियों को हर्जाने का शिकार होना पड़ा था. लेकिन, इस मैच में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला.

Tagged:

IPL 2022 Krunal Pandya RCB vs LSG Eliminator IPL 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर