New Update
स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)ने आखिरकार 15 साल के अपने टी-20 करियर को विराम दे दिया. उन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास का फैसला किया. वे भारतीय टी-20 टीम में अब कभी नज़र नहीं आएंगे. हालांकि जडेजा वनडे और टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम की ओर से अपना जलवा बिखेरेंगे.
जडेजा के जाने के बाद भारतीय टीम में भी एक धमाकेदार ऑलराउंडर को शामिल किया जाएगा, जो उनकी कमीं टी-20 प्रारूप में न खलने दे. ऐसे में 3 साल बाद एक धमाकेदार ऑलराउंडर को भारतीय टीम में मौका दिया जा सकता है.
Ravindra Jadeja का खराब रहा टी-20 विश्व कप
- उम्मीद थी कि जडेजा (Ravindra Jadeja)भारत के लिए टी-20 विश्व कप 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे. लेकिन यूएसए और वेस्टइंडीज़ की सरज़मीं पर खेले गए मुकाबले में जडेजा की ओर से निराश प्रदर्शन देखनो को मिला.
- उन्होंने बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाजी से भी निराश किया. जडेजा अपने टी-20 के आखिरी पड़ाव पर शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 8 मैच में केवल 35 रन और 1 विकेट अपने नाम किया था.
अब इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- जडेजा के जाने के बाद भारतीय टीम में जल्द ही एक धमाकेदार ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है और वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि क्रुणाल (krunal Pandya)पंड्या हैं.
- क्रुणाल ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 3 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में खेला था. कड़ी प्रतिस्पर्धा के कारण उन्हें भारतीय टीम में निरंतर मौके नहीं दिए गए.
- हालांकि अब जडेजा के संन्यास के बाद पंड्या को दुबारा भारतीय टीम में मौका मिल सकता है. पंड्या जडेजा की तरह ही लोअर मिडिल ऑर्डर में अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को योगदान देते हैं, जबकि किफायती गेंदबाज़ी कर वो विकेट चटकने में भी माहिर है. उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए मौका मिलने की उम्मीद है.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- टीम इंडिया से दूर चल रहे क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल 2024 में खेले गए 14 मैच में 33.25 की औसत के साथ 133 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 7.73 की इकोनॉमी रेट के साथ ऱन खर्च करते हुए 6 बल्लेबाज़ों को निशाना बनाया था.
- भारत के लिए अब तक19 टी-20 मैच में उन्होंने 124 रन बनाए हैं, जबकि 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: ईशान किशन का करियर खत्म करने की अजीत अगरकर ने खाई कसम, इस ओपनर के बाहर होने पर भी नहीं दिया मौका