Krunal Pandya: सैयद मुश्ताक अली 2023 टी-20 टूर्नामेंट काफी शानदार रहा, सीज़न में कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन दमदार देखने को मिला. 6 नवंबर को पंजाब बनाम बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया, मैच काफी रोमांच से भरपूर था. बड़ौदा की ओर से हिस्सा लेते हुए क्रुणाल पांड्या ने पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्लेबाज़ी के साथ-साथ शानदार गेंदबाज़ी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अब ऐसा लग रहा है कि आने वाले सीरीज़ के लिए अजीत अगरकर उन्हें मौका दे सकते हैं.
इस टीम के खिलाफ मिलेगा मौका
विश्व कप 2023 के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका पहला टी-20 मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा,जबकि आखिरी मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए क्रुणाल पांड्या को मौका मिल सकता है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के फाइनल में कमाल का प्रदर्शन करते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए मौका दे सकते हैं.
पंजाब के खिलाफ खेली तूफानी पारी
दरअसल इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बड़ौदा 203 रन ही बना सकी. हालांकि क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने इस मैच में अपनी टीम को जीताने के लिए तूफानी पारी का मुज़ायरा पेश किया. उन्होंने 32 गेंद में 45 रनों की पारी खेली. इस दौरान पांड्या ने 3 चौका और 1 छक्का अपने नाम किया. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 1 विकेट चटकाएं. इस वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका मिल सकता है.
शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya)का हालिया प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली में जम्मू कश्मीर के खिलाफ 56 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ भी उन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा हैदराबाद के खिलाफ भी पांड्या ने 64 रनों का नाबाद योगदान दिया था. क्रुणाल 9 मैच की 8 पारियों में 323 बना चुके हैं, जिसमें उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं. वहीं गेंदबाज़ी में भी उन्होंने 7 विकेट चटकाएं हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: शाकिब नहीं बल्कि इस खिलाड़ी की गद्दारी की वजह से टाइम आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज, पूरे कांड का था ‘मास्टरमाइंड’