कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्रुनाल पांड्या टी20 सीरीज से बाहर, टीम के साथ नहीं लौट पाएंगे भारत

author-image
पाकस
New Update
कोरोना पॉजिटिव आए क्रुणाल पांड्या, तो ट्विटर पर ट्रोलर्स ने जमकर किया ट्रोल

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर कृनाल पांड्या (Krunal Pandya) कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। बता दें कि क्रुनाल पंड्या को मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिस कारण भारत-श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी20 मैच स्थगित कर दिया गयाअब क्रुनाल पांड्या कुल सात दिनों तक आइसोलेशन में रहेंगे। ऐसे में श्रीलंका के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत क्रुनाल 30 जुलाई को भारतीय टीम के बाकी सदस्यों के साथ स्वदेश नहीं लौट सकेंगे

Krunal Pandya के बाद अब पूरी टीम की रिपोर्ट का है इंतजार

Krunal pandya
क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) के पॉजिटिव होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच अब बुधवार को होगा और तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है और इस वाक्ये के बाद अभी भी भारतीय टीम के पास निगेटिव रिपोर्ट वाले इतने खिलाड़ी हैं कि पूरी टीम उतारी जा सकती है। अब बस बाकी टीम के आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार हैबीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा,

' भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 27 जुलाई को होना था जो अब एक दिन के लिये आगे बढ़ा दिया गया है जो अब 28 जुलाई को होगा।"

20 सदस्यीय भारतीय टीम में हैं 4 स्टैंडबाय गेंदबाज

dhawan

क्रुनाल पांड्या (Krunal Pandya) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि, "मंगलवार की सुबह मैच से पहले रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराया गया जिसमें कृणाल पंड्या की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है मेडिकल टीमों ने आठ सदस्यों की पहचान की है जो उनके संपर्क में थे।"

भारतीय टीम के एक सदस्य ने कहा ,'हम सभी टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने अपने कमरे में पृथकवास में हैं भारत 20 सदस्यीय टीम और चार स्टैंडबाय नेट गेंदबाज लेकर आया है अब बुधवार और गुरुवार को लगातार दो मैच होंगे वैसे अभी सभी के मन में यह सवाल है कि पिछले एक महीने से कड़े बायो बबल में रह रहे पांडया पॉजिटिव कैसे हो गए

भारतीय क्रिकेट टीम क्रुनाल पांड्या