VIDEO: दीपक हुड्डा से चिढ़ गए क्रुणाल पांड्या, फिर हो सकती थी लड़ाई, ऐसे ठंडा हुआ मामला

Published - 30 Apr 2022, 05:41 AM | Updated - 24 Jul 2025, 04:30 AM

Krunal Pandya Upset with deepak hooda on his runout against PBKS

Krunal Pandya: आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच लीग स्टेज का 42वां मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसमें पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था. ऐसे में लखनऊ ने पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा. हालांकि एलएसजी की पारी के दौरान क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा से काफी निराश नज़र आए. ऐसा लग रहा था कि मैदान में एक बार फिर क्रुणाल (Krunal Pandya) उन पर जमकर बरस सकते हैं.

पिच पर एक बार फिर दिखी क्रुणाल-हुड्डा की जोड़ी

Deepak Hooda-Krunal Pandya

आपको बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी का आगाज़ पंजाब के खिलाफ काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने अपने कप्तान और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी केएल राहुल की विकेट 13 रन पर ही खो दी थी. हालांकि उसके बाद दीपक हुड्डा ने आकर पारी को बखूबी संभाला था और क्विंटन डी कॉक के साथ अच्छी पाटनर्शिप लगाई थी. वहीं डी कॉक के आउट होने के बाद मैदान पर एंट्री ली क्रुणाल पंड्या ने. ऐसे में एक बार फिर क्रुणाल (Krunal Pandya) और हुड्डा पिच पर एक दूसरे के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए.

दीपक हुड्डा से फिर चिड़े क्रुणाल पंड्या

https://twitter.com/JamesTyler_99/status/1520058281707773952

वहीं इस दौरान पिच पर कुछ ऐसा हुआ कि क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya), हुड्डा से चिढ़ गए. दरअसल, लखनऊ की पारी का 14वां ओवर पंजाब की तरफ से अर्शदीप सिंह डाल रहे थे. वहीं उनके ओवर की तीसरी गेंद पर क्रुणाल पंड्या ने ज़बरदस्त पुल शॉट खेला जिस पर उन्होंने भागकर पूरे 2 रन बटोरने की कोशिश की. ग़ौरतलब है कि हुड्डा काफी धीमी गति से दौड़ रहे थे, जिसका खामियाज़ा टीम को भुगतना पड़ा.

दीपक हुड्डा को धीमा दौड़ते देख इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भी फील्डिंग में अपना दमखम दिखाया और बाउंड्री के पास से बुलेट की रफ़्तार से थ्रो किया जो हुड्डा के क्रीज़ में पहुंचने से पहले स्टम्प पर जाकर लगा और हुड्डा रन आउट हो गए. ऐसे में दीपक की सुस्ती देख क्रुणाल चिढ़ गए और काफी निराश भी नज़र आए. ऐसा लग रहा था कि क्रुणाल एक बार फिर उन पर बरस सकते थे.

Tagged:

IPL 2022 deepak hooda PBKS vs LSG 2022 Krunal Pandya