KL Rahul Wicket PBKS vs LSG

KL Rahul: आईपीएल 2022 में आज यानी 29 अप्रैल को लीग के 2 पुराने दोस्त अपनी-अपनी टीम की अगुवाई करते हुए एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। दरअसल, लीग के 42वें मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स और केएल राहुल (KL Rahul) की लखनऊ सुपर जाइनट्स आमने-सामने हैं।

ये दोनों पिछले साल तक पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे थे, ऐसे में केएल राहुल से अपनी पुरानी टीम के सामने बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद थी। लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट गिरने के बाद मयंक अग्रवाल का रिएक्शन देखने लायक था।

KL Rahul सिर्फ 6 रन बना कर हुए आउट

VIDEO: KL Rahul का विकेट लेने के लिए दोस्त मयंक अग्रवाल ने बिछाया जाल, कामयाब होते ही मजेदार अंदाज में किया सेलिब्रेट

केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में शानदार फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक उनके बल्ले से इसी सीजन में 2 शतक निकल चुके हैं, पिछले ही मैच में मुंबई के खिलाफ खेलते हुए राहुल ने सैंकड़ा जड़ा था। ऐसे में पंजाब किंग्स के लिए उनका विकेट जल्दी लेना जरूरी था, जिसके लिए कप्तान मयंक अग्रवाल अपने पुराने दोस्त के लिए पहली गेंद से ही जाल बिछाने में लग गए। दरअसल, केएल राहुल को बाएं हाथ के गेंदबाज के आगे इनस्विंग गेंद को खेलने में तकलीफ होती है।

मयक अग्रवाल उनकी इस कमजोरी से बखूबी से वाकिफ है। इसीलिए उन्होंने पहले ओवर में अर्शदीप को अटैक में लाकर राहुल की परेशानी बढ़ाई। इसके बाद तीसरे ओवर में कगीसो रबाडा ने राहुल को लेंथ बॉल डाली जो पड़कर अंदर की ओर आई, राहुल डिफेंस करने गए लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई। उनके आउट होते ही मयंक अग्रवाल हवा में हाथ उठाते हुए दौड़ लगाते हुए नजर आए। जिसका वीडियो आप नीचे दिए गए लिंक से देख सकते हैं।