IND vs ENG: डेब्यू मैच में क्रुणाल पांड्या की अर्धशतकीय पारी देख इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
krunal

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ने शानदारी पारी खेली है. उनकी अर्धशतकीय पारी को देखकर भाई हार्दिक पांड्या इमोशनल हो गए हैं, जिससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन का लक्ष्य दिया है.

केएल राहुल के साथ मिलकर क्रुणाल ने खेली तूफानी पारी

krunal Pandya pic credit bcci

दरअसल भारत की की तरफ से पहले ओपनिंग करने उतरे रोहित शर्मा और शिखर धवन ने मिलकर शानदार शुरूआत की, लेकिन सलामी बल्लेबाज 28 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने 56 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन इसके बाद मार्क वुड का शिकार हो गए.

कोहली के बाद शिखर धवन का साथ देने श्रेयस अय्यर उतरे लेकर 6 बनाकर चलते बने, तो वहीं धवन भी 98 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पांड्या भी सस्ते में निपट गए. लेकिन इस दौरान क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाला और अचानक से जबरदस्त शुरूआत दी.

क्रुणाल की अर्धशतकीय पारी देख इमोशनल हुए हार्दिक

publive-image

केएल के साथ मिलकर क्रुणाल ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात करते हुए नाबाद 58 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. इस पारी को उन्होंने स्टेडियम की तरफ बैट दिखाते हुए अपने दिवंगत पिता के नाम समर्पित किया है, जिसे देखने के बाद हार्दिक पांड्या भी खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाए, और उनकी आंखों से आंसू छलक गए. ताली बजाते हुए पांड्या वीडियो में काफी इमोशनल दिख रहे हैं.

इस दौरान का एक वीडियो इंडिया क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर साझा किया है. भाई की डेब्यू मैच में अर्धशतकीय पारी को देख इमोशनल हुए हार्दिक पांड्या का यह वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) का भारत की तरफ से विदेश टीम के खिलाफ यह पहला अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुकाबला था, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया है.

https://twitter.com/tony49901400/status/1374339911227076611?s=20

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam) 

डेब्यू मैच में क्रुणाल ने ठोका शानदार अर्धशतक

publive-image PC:BCCI

अपने डेब्यू मैच में ही क्रुणाल ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने यह कारनामा महज 31 गेंदों पर कर दिखाया है. क्रुणाल और केएल राहुल के बीच कुल 112 रन की साझेदारी हुई है. केएल के बल्ले से काफी समय बाद शानदार नाबाद 62 रन निकले हैं.

दरअसल इसी साल की शुरूआत में ही हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ने अपने पिता को खो दिया था. 17 जनवरी की सुबह दिल का दौरा पड़ने से पांड्या भाई के पिता का निधन हुआ था. इस दौरान क्रुणाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वडोदरा टीम की तरफ से खेल रहे थे. लेकिन बीच में ही उन्होंने इस टूर्नामेंट को छोड़ दिया था.

हार्दिक पांड्या क्रुणाल पांड्या भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021